आखिरकार सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. दोनों 8 मई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं कि शादी से पहले किस तरह की और कितनी तैयारियां हो चुकी हैं.
शादी का ई-कार्ड
शादी के लिए कागज का इंवीटेशन कार्ड नहीं छपा है, बल्कि ई-कार्ड बनवाया गया है, जो रिश्तेदारों को मेल किया गया है. इसमें मेंहदी, शादी और रिसेप्शन का कार्ड है.
कौन होगा लकी डिजाइनर?
मेंहदी के लिए ड्रेस कोड सफेद रंग के कपड़ों का रखा गया है. शादी में इंडियन और वेस्टर्न, दोनों तरह के कपड़ों के लिए दरवाजे खुले हैं. हालांकि शादी पूरी तरह भारतीय परंपरा के मुताबिक होगी.
हम ये जानते हैं कि सोनम कितनी फैशनेबल हैं, तो इसलिए ये देखना होगा कि वो शादी के दिन किस तरह का जोड़ा पहनती हैं. लेकिन उनकी शादी का जोड़ा अनामिका खन्ना डिजाइन करेंगी.
सोनम ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था:
हर कोई अनामिका की सजाई हुई दुल्हन बनना चाहती है और मुझे ये खुशकिस्मती मिली है.
मेहमानों की लिस्ट
इंटरव्यू में सोनम ने कहा था कि वो शादी करेंगी, तो अपने परिवार और करीबी दोस्तों को बुलाना चाहेंगी.
शादी में जाहिर है बॉलीवुड के काफी लोग आएंगे, लेकिन सोनम के ये करीबी दोस्त कौन हैं ये आप उनकी इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं.
जब मैं शादी करूंगी, तो मेरी बहन (रिया कपूर) मेरी चीफ ब्राइडमेड होगी. पता नहीं भारत में ब्राइडमेड का चलन है या नहीं? मेरी बेस्ट फ्रेंड्स समयुक्ता नायर, सेहला खान, स्वरा भास्कर और जैकलिन फर्नांडिस भी होंगी.
खबर तो ये भी आ रही हैं कि मेंहदी पर सोनम के बाकी कजन और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपनी मां के एक गाने पर परफॉर्म करेंगे. इतना ही नहीं मेंहदी में अनिल कपूर और सुनीता कपूर भी बेटी के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे. इन सबको और कोई नहीं बल्कि खुद फराह खान कॉरियोग्राफ करेंगी.
शादी से पहले सोनम की मां सुनीता कपूर बेटी के घर को सजवाने में जुटीं.
और अब बस इंतजार है शादी की शुभ घड़ी का!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)