ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूषण कुमार पर क्यों बरसे सोनू निगम, कहा-बातों से नहीं मानते माफिया

सोनू अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक के बाद एक ‘तीर’ छोड़ रहे हैं और बॉलीवुड के कुछ ‘दिग्गजों’ को निशाना बना रहे हैं. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोनू निगम अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक के बाद एक 'तीर' छोड़ रहे हैं और बॉलीवुड के कुछ 'दिग्गजों' को निशाना बना रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में सोनू निगम ने एक 'बड़े एक्टर' के बारे में कहा था कि वो लोगों पर दबाव बनाते हैं, काम से भी रोकते हैं. इस वीडियो में सोनू ने अपना और अरिजीत सिंह का नाम लिया था. अब ताजा वीडियो में उन्होंने साफ-साफ टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार को चेतावनी दी है कि वो उनसे पंगा न लें. सोनू का आरोप है कि भूषण कुमार उनकी इमेज खराब करने की कोशिश में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनू ने इस वीडियो का कैप्शन दिया है- ‘लातों के माफिया बातों से नहीं मानते’

इस वीडियो में सोनू कहते दिख रहे हैं कि एक मीडिया हाउस ने एक प्रेस रिलीज ज्यों की त्यों छाप दी. उस प्रेस रिलीज में "नेपोटिज्म के बड़े-बड़े दावों का कोई मतलब नहीं" जैसी बात थी. सोनू इस वीडियो में नाराज दिख रहे हैं कि उस मीडिया हाउस ने प्रेस रिलीज की भाषा बदले बिना ही कैसे छाप दी, वो इसे पेड न्यूज बता रहे हैं. फिर, इसे भूषण कुमार से जोड़ते हुए कहते हैं-

“भूषण कुमार अब तो तुम्हारा नाम लेना ही पड़ेगा मुझे, तुमने गलत आदमी से पंगा ले लिया है. तू वो टाइम भूल गया जब तुमने मेरे घर पर आकर बोलता था भाई मेरी एलबम कर दो. भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो. भाई स्मिता ठाकरे से मिलवा दो. भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो. अबू सलेम से बचा दो. याद है न ये सब चीजें. मैं यही कह रहा हूं कि मेरे मुंह मत लगना.”

इतना ही नहीं भूषण कुमार के #MeToo से जुड़े आरोपों को भी याद दिलाते हुए सोनू कहते हैं-

मरीना कमर याद है न. वो क्यों बोली उन्होंने क्यों बैकआउट किया. ये मुझे नहीं पता मीडिया को पता है. उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है. अब अगर तुमने मुझसे पंगा लिया तो वो वीडियो में यूट्यूब चैनल पर डाल दूंगा. बहुत धूम-धाम से डालूंगा. मेरे मुंह मत लगना.

बता दें कि इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी सोनू निगम ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री और बॉलीवुड पर भेदभाव के आरोप लगाए थे.

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×