ADVERTISEMENTREMOVE AD

8-14 जून के बीच रिया-सुशांत के बीच नहीं हुई थी कोई बातचीत- सूत्र

रिया चकव्रती के मुताबिक, वो सुशांत सिंह की लिव-इन पार्टनर थी, 8 जून को वो सुशांत के घर से अस्थाई तौर पर चली गई थीं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. जांच एजेंसी का कहना है कि सरकार से नोटिफिकेशन मिलने के बाद सीबीआई केस को रजिस्टर करने की प्रक्रिया में है. इस बीच सूत्रों के मुताबिक, कॉल डिटेल से पता चला है कि 8 जून से 14 जून यानी सुसाइड के दिन तक रिया-सुशांत के बीच फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई है. हालांकि, सुशांत इन दिनों में अपने परिवार के संपर्क में रहे हैं. रिया चकव्रती इससे पहले बता चुकी हैं कि वो सुशांत सिंह की लिव-इन पार्टनर थीं, 8 जून को वो सुशांत के घर से अस्थायी तौर पर चली गई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

28 जुलाई को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज हुई FIR

सुशांत की मौत के करीब डेढ़ महीने के बाद उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों पर पटना में FIR दर्ज कराई थी. इससे पहले रिया ने ट्विटर के जरिए गृह मंत्री अमित शाह से सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी. सुशांत के पिता केके सिंह की तरफ से आरोप लगाया गया है कि रिया ने सुशांत को में प्यार में फंसाकर आत्महत्या के लिए उकसाने का काम किया है.

केके सिंह ने ये भी आरोप लगाया है कि सुशांत के अकाउंट से करीब 15 करोड़ रुपये निकाले गए हैं. ये ऐसे खाते में ट्रांसफर हुए हैं जिनका सुशांत से कोई लेना-देना नहीं था. अपनी 7 मांगों में केके सिंह की ये भी ये एक मांग है कि जांच हो किन खातों में ये पैसे गए, इन बैंक खातों/क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिवारवालों और सहयोगियों के हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×