ADVERTISEMENTREMOVE AD

सियासी सोच की वजह से काम मिलने में होती है दिक्कत: स्वरा भास्कर

अमेजन प्राइम पर रिलीज हुए शो ‘रसभरी’ को IMDb पर मिली सबसे कम रेटिंग

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वरा भास्कर के हाल ही में रिलीज हुए शो 'रसभरी' की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. इस शो में स्वरा की परफॉर्मेंस को जितनी तारीफें मिल रही हैं, उतना ही उन्हें किरदार के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है. एंटरटेनमेंट रेटिंग वेबसाइट पर शो को अभी तक की सबसे कम रेटिंग मिली है.

शो पर हुए इस विवाद को लेकर क्विंट ने की स्वरा भास्कर से बात. स्वरा ने बताया कि शो के कंटेंट पर कहा कि लोग उन चीजों के असहज हो जाते हैं, जहां महिलाओं की सेक्सुएलिटी को नॉर्मल दिखाने की कोशिश की जाती है.

“शानू और रसभरी इस समाज के डबल स्टैंडर्ड के मेटाफर हैं, कि कैसे फीमेल सेक्सुएलिटी को दबाने की कोशिश की जाती है और इसे केवल पौराणिक कहानियों में स्वीकार किया जाता है, जहां विच को इस तरह से दिखाया जाता है.”
स्वरा भास्कर

वहीं, हाल ही में राइटर प्रसून जोशी ने भी शो के कंटेंट को ‘असंवेदनशील’ और ‘गैरजिम्मेदाराना’ बताया था. इसपर स्वरा ने कहा कि 'रसभरी' इस गैटेगरी में नहीं आता है

स्वरा अपने राजनीतिक मुद्दों पर बोलने और विचारों को बेबाक तरीके से रखने के लिए जानी जाती हैं. कई बार वो विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा भी बनीं हैं. एक्टर ने बताया कि उनके पॉलिटिकल व्यूज और सोशल मीडिया पर बोलने के कारण उन्हें काम से भी हाथ धोना पड़ा है. स्वरा ने कहा कि वो कई बार ट्विटर छोड़ने के बारे में सोच चुकी हैं, लेकिन वो ऐसा करेंगी नहीं.

उन्होंने कहा, "मैं कभी-कभी ट्विटर छोड़ने को लेकर सोचती हूं, लेकिन अब क्या है कि मैं कई लोगों की आवाज बन गई है. तो अब ऐसा लगता है कि अगर मैं ट्विटर छोड़ा, तो मैं एक लड़ाई छोड़ दूंगी, इसलिए मैं इसपर बनी हुई हूं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×