एक लड़की जो आम जिंदगी चाहती थी, शादी करके घर संभालना, बच्चों को पढ़ाना, हर शाम पति के ऑफिस से आने का इंतजार करना. बस ये छोटा सा ख्वाब था उसका, लेकिन किस्मत ने उसे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एडल्ट स्टार शकीला बना दिया. शकीला की जिंदगी में गम, आंसू शोहरत पैसा सबकुछ था. जानिए साउथ की मशहूर एक्ट्रेस शकीला एक आम लड़की कैसे बन गई साउथ की मशहूर एडल्ट स्टार.
90 का दशक एक दौर था जब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को बहुत मुश्किल से काम मिलता था. उस दौर में शकीला ने साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सिल्क स्मिता के साथ फिल्म प्लेगर्ल में नजर आईं, इस फिल्म में शकीला सपोर्टिंग रोल में थीं. प्लेगर्ल ने शकीला को रातों रात स्टार बना दिया. उन्होंने मलयाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ की फिल्मों में काम किया है और उस दौर की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गईं.
बेहद शर्मीली है शकीला
शकीला ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू अपनी जिंदगी के कई राज खोले. शकीला ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि भले ही वो कैमरे के सामने बोल्ड किरदार निभाती हों, लेकिन असल जिंदगी में बेहद शर्मीली हैं. वो कहती हैं कि बिना डुपट्टा लगाए मैं घर से बाहर भी नहीं निकलती हूं, शूटिंग के दौरान जैसे ही कैमरा ऑन होता है, मैं अपना डुप्पटा हटाती हूं और जैसे कैमरा बंद होता है मैं अपना डुपट्टा लगा लेती हूं. मैं इस बात की परवाह नहीं करती कि लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे, मुझे जो काम मिला मैंने उसे किया. मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था.
शकीला का जन्म चेन्नई में हुआ था, उनके सात भाई-बहन हैं, जब वो 23 साल की थीं तभी उनके पिता की मौत हो गई थी. वो फिल्मों में क्या काम करती हैं, इस बारे में उनके पिता तक को जानकारी नहीं थी. अपनी बायोग्राफी में भी शकीला ने जिक्र किया है कि कैसे उनको उनकी मां ने प्रॉस्टिट्यूशन के धंधे में ढकेला.
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा का ट्रोलर्स को जवाब- और भी बहुत कुछ नहीं मालूम
शकीला की मां ने प्रॉस्टिट्यूशन के लिए किया मजबूर
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शकीला ने बताया था कि मेरी मां ने कहा था कि मेरे कई बच्चे हैं, सबको पालना पोसना है, इसलिए मुझे 17 साल की उम्र में प्रॉस्टिट्यूशन के धंधे में जाना पड़ा. फिल्मों में जाने का फैसला खुद शकीला ने लिया और 1995 में उन्होंने प्लेगर्ल से अपने करियर की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.
शकीला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह फिल्म डायरेक्टर अपनी फिल्मों में साइन करने से पहले उनको गलत जानकारी देते. उन्हें बताया जाता कि सिर्फ एक लव सीन होगा और पूरी फिल्म में ग्लिसरिन लगाकर रोना-धोना, लेकिन बाद में रोने-धोने का सीन निकल जाता और सिर्फ लव सीन बचता. फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलता कि शकीला की जगह बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया है डायरेक्टर उनके एक्सप्रेशन का इस्तेमाल करते और बॉडी डबल से लव सीन करवा लेते, जिसकी शकीला को जानकारी भी नहीं होती थी.
एक दौर ऐसा भी आया कि शकीला को काम मिलना बंद हो गया. फिल्म मेकर उनको फिल्मों में लेने से यह कहकर इनकार कर देते कि लोगों को लगेगा हमारी फिल्म ब्लू फिल्म है. लेकिन शकीला अपनी जिंदगी में आगे बढ़ती गईं और आज भी वो फिल्मों में सक्रिय हैं.
यह भी पढ़ें: ‘तनु वेड्स मनु’ हिट होने पर भी B-Ed.करना चाहती थीं स्वरा भास्कर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)