ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरहान अख्तर का रील लाइफ से रियल लाइफ तक का सफर... 

बॉलीवुड में अगर कोई शख्स पूरी फिल्म अकेले बना सकता है तो ये हुनर सिर्फ फरहान अख्तर के पास है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड में अगर कोई शख्स पूरी फिल्म अकेले बना सकता है तो ये हुनर सिर्फ फरहान अख्तर के पास है. अपने टैलेंट के बलबूते, किस्मत के पन्नों पर कामयाबी की दास्तां लिख चुके फरहान सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं. बल्कि, राइटर, डायरेक्टर, सिंगर और एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म 'दिल चाहता है' जैसे  यूथ बेस्ड सब्जेक्ट हो या फिर फिल्म 'लक्ष्य' जैसे संजीदा मुद्दे फरहान ने अपनी कलम से दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर हर तरह का जायका परोसा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्ममेकर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले फरहान की पर्सनालिटी और लुक्स को देखते हुए दर्शक ख्वाहिश भरी निगाहों से  स्क्रीन पर फरहान के दीदार का इंतजार करने लगे. साल 2008 में आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ ने दर्शकों की ये तमन्ना भी पूरी कर दी. इस फिल्म में फरहान की बेहतरीन एक्टिंग और सिंगिंग ने लोगों को उनका कायल बना दिया. यही नहीं इसके बाद फरहान ने अपनी बहन जोया अख्तर की फिल्म 'लक बॉय चांस'  में भी काम किया, जिसमें उनकी खूब तारीफ हुई.

यह भी पढ़ें: शिबानी दांडेकर के साथ शादी करने वाले हैं फरहान अख्तर!

बॉलीवुड में अगर कोई शख्स पूरी फिल्म अकेले बना सकता है तो ये हुनर सिर्फ फरहान अख्तर के पास है
2008 में आई फिल्म रॉक ऑन से फरहान ने फिल्मी करियर की शुरुआत की 
फोटो:Twitter 
दीपिका पादुकोण के अपोजिट फिल्म ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ में एक मानसिक रोगी का किरदार निभाकर ये साबित कर दिया कि वो किसी भी किरदार को सांचे में ढलने में सक्षम हैं. और फिर ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्मों ने फरहान का नाम इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में शुमार कर दिया.
बॉलीवुड में अगर कोई शख्स पूरी फिल्म अकेले बना सकता है तो ये हुनर सिर्फ फरहान अख्तर के पास है
‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ में एक मानसिक रोग का किरदार निभा कर ये साबित कर दिया कि वो किसी भी किरदार को सांचे में ढालने में सक्षम हैं
फोटो:Instagram 
0

यह भी पढ़ें: आइटम नंबर की कोरियोग्राफी क्वीन हैं फराह खान, दिए ये हिट गाने

सिंगर

फरहान ने अपनी डेब्यू फिल्म 'रॉक ऑन' से सिंगिंग की शुरुआत की. इस फिल्म में फरहान ने 5 गाने गाए थे. फिल्म 'तुम हो तो' गाना आज भी फैंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल होता है. यही नहीं फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में फरहान का गाया हुआ गाना 'सेनोरिटा' ने म्यूजिक की दुनिया में तहलका मचा दिया.

बॉलीवुड में अगर कोई शख्स पूरी फिल्म अकेले बना सकता है तो ये हुनर सिर्फ फरहान अख्तर के पास है

इसी फिल्म में जावेद अख्तर की कविताओं को जब फरहान ने अपने अंदाज में पढ़ा तो उनकी मदहोश कर देने वाली आवाज से ये साफ जाहिर हो रहा था कि उन्हें ये तलफ्फु़ज़ विरासत में मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राइटर

बॉलीवुड में अगर कोई शख्स पूरी फिल्म अकेले बना सकता है तो ये हुनर सिर्फ फरहान अख्तर के पास है
अपने पिता जावेद अख्तर से विरासत में मिली लिखने की इस धरोहर को फरहान ने पर्दे पर बखूबी उतारा
फोटो:Instagram 

अपने पिता जावेद अख्तर से विरासत में मिली इस धरोहर को फरहान ने पर्दे पर बखूबी उतारा. दिल चाहता है, रॉक आन, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, डॉन-2, तलाश  जैसी फिल्मो की स्क्रिप्ट लिखकर फरहान ने खुदको मल्टीटैलेंटेड स्टार साबित कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बॉलीवुड में अगर कोई शख्स पूरी फिल्म अकेले बना सकता है तो ये हुनर सिर्फ फरहान अख्तर के पास है
एक्टिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग के अलावा फरहान ने एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपना करियर बनाया
फोटो:Instagram 

एक्टिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग के अलावा फरहान ने एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपना करियर बनाया अपने दोस्त रितेश सिधवानी के साथ एक प्रोड्क्शन हॉउस एक्सल एंटरटेनमेंट की शुरुआत की जिसके बैनर तले फुकरे, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी फिल्में बनी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन जुटाया.

यह भी पढ़ें: महेंद्र कपूर: वो आवाज जिसने देशभक्ति और रूमानियत में डाल दी जान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×