600 कलाकारों के ‘बीजेपी को वोट न देने’ की अपील के बाद अब 900 आर्टिस्ट ने लोगों से अपील की है कि मोदी सरकार को दोबारा सत्ता में लेकर आएं. शकंर महादेवन, विवेक ओबरॉय, रीता गांगुली और पंडित जसराज समेत 900 सितारों ने एक बयान जारी कर लोगों से कहा है कि देश को 'मजबूत सरकार' की जरुरत है, न कि 'मजबूर सरकार' की.
बयान में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार समय की जरूरत है. साथ ही, जब आतंकवाद जैसे मुद्दे देश के सामने आएंगे, तो हमें एक ‘मजबूत सरकार’ चाहिए होगी, ‘मजबूर सरकार’ नहीं. और इसलिए जरूरत है कि मौजूदा सरकार दोबारा सत्ता में आए.’
हंस राज हंस, त्रिलोकी नाथ मिश्रा और कोइना मित्रा जैसे सितारों के इस ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि पिछले पांच सालों के दौरान, भारत ने एक ऐसी सरकार देखी है जिसने 'भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन और विकास वाला प्रशासन' दिया है.
600 आर्टिस्ट ने कहा था- BJP को वोट न दें
इससे पहले नसीरुद्दीन शाह, अमोल पालेकर और गिरीष कर्नाड जैसे नामी लोगों ने जनता से अपील की थी कि बीजेपी और उसके सहयोगियों को सत्ता से बाहर करें. 600 सितारों के इस बयान में कहा गया था,
‘आज, ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ खतरे में है. आज संगीत, नृत्य, हंसी खतरे में हैं. आज हमारा संविधान खतरे में है, जिस संस्थान में बहस न हो, तर्क न हो और असहमति न हो, उसका दम घुट जाता है.’
बयान के अनुसार, 'हमारी अपील है कि घृणा, नफरत के खिलाफ वोट दें. बीजेपी और इसकी रैलियों के खिलाफ वोट दें. धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र और समावेशी भारत के लिए वोट दें...स मझदारी से वोट दें.'
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)