बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब बाहुबली एनिमेटेड सीरीज भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. एनिमेटेड सीरीज 'बाहुबली: द लॉस्ट लेजेंड्स' के पहले सीजन की सफलता से उत्साहित होने के बाद इसका दूसरा सीजन शुक्रवार को लॉन्च किया जा रहा है. ये एनिमेटेड सीरीज 'बाहुबली' की ब्लॉकबस्टर फिल्म पर ही आधारित है.
दर्शकों ने काफी पसंद किया बाहुबली को
डायरेक्टर एसएस राजामौली की 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' ने शानदार कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. फिल्म ने न केवल देश में बल्कि विदेश में भी अपनी सफलता का परचम लहराया. फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी और राणा डग्गूबती के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
ये भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल:‘बाहुबली’ प्रभास,जिसने बॉक्स ऑफिस पर रच दिया इतिहास
एनिमेटेड फिल्म को लेकर उत्साहित राजामौली
अब एनिमेटेड सीरीज आने पर 'बाहुबली' फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजामौली काफी उत्साहित हैं. राजमौली ने कहा, "बाहुबली' की इस सीरीज में प्रत्येक पात्र की बीती कहानियां हैं, इसमें कई काफी प्रभावशाली दृश्य हैं, जिन्हें अलग-अलग माध्यमों से काफी बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है. मैंने हमेशा एनिमेशन का लुत्फ उठाया है और मुझे खुशी है कि हम इस माध्यम से इन कहानियों की कल्पना करने में सक्षम हो सके."
ये भी पढ़ें- ‘भागमती’ बनकर डराने आ गईं ‘बाहुबली’ की देवसेना
काफी कुछ नया है इस फिल्म में
राजामौली ने कहा, "जब हम बाहुबली और भल्लालदेव को देखते हैं, तो उनके जीवन की छोटी-सी झलकी देखते हैं. बड़ी पिक्चर में उनके बारे में जानने के लिए बहुत कुछ है. यही उनके अन्य किरदारों पर भी लागू होता है." एनिमेटेड सीरीज के सीजन 2 में नई कहानियों के साथ फिल्म के किरदारों के बारे में ज्यादा जानने को मिलेगा.
पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली-2 : कन्क्लूजन' सबसे ज्यादा कमाई देने वाली फिल्म साबित हुई . इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अप्रत्याशित रूप से 510.99 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली.
ये भी पढ़ें- एसएस राजमौली: वो डायरेक्टर जिसने पर्दे पर बाहुबली को जिंदा कर दिया
(इनपुटः IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)