ADVERTISEMENTREMOVE AD

Avengers: Endgame ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 10 लाख टिकट बुक

‘Avengers: Endgame सिर्फ एक फिल्म नहीं है. ये एक दशक लंबी जर्नी है’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'Avengers: Endgame' रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना रही है. इंडिया में फिल्म की टिकट बुकिंग 21 अप्रैल को शुरू हुई थी और इसके कुछ ही घंटों में सभी टिकटें बुक हो गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट BookMyShow के मुताबिक ‘Avengers: Endgame’ 24 घंटों में 10 लाख टिकट बेचने वाली पहली फिल्म बन गई है. अमेरिका में टिकट के लाखों में बिकने की खबर पहले ही आ चुकी है. इससे फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी साफ पता चल रही है.

कंपनी के COO आशीष सक्सेना ने बताया, ‘मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की दुनियाभर में काफी फैन फॉलोइंग है और इंडिया में भी ये मोस्ट फॉलोड फिल्म फ्रेंचाइजी बनकर उभरी है. इसके प्रीक्वल- Avengers: Infinity War सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनिंग बनी थी. इसका आखिरी पार्ट Avengers: Endgame रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना रहा है.’

Avengers: Endgame के टिकट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी जोक्स भी चल रहे हैं. फैंस का कहना है कि फिल्म के टिकट रेलवे के तत्काल टिकट से भी जल्दी बिक गए. बताया जा रहा है कि Avengers: Endgame के 10 टिकट प्रति सेकेंड बिके हैं.

Avengers: Endgame सिर्फ एक फिल्म नहीं है. ये एक दशक लंबी जर्नी है, जो फैंस ने MCU की 22 फिल्मों के जरिए तय की है. देशभर से ऑडियंस का इंट्रेस्ट बताता है कि वो कितनी बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
बिक्रम दुग्गल, स्टूडियो एंटरटेनमेंट, डिज्नी इंडिया
0

लाखों में बिक रहीं Avengers: Endgame की टिकटें

Avengers: Endgame को लेकर ये दीवानगी दुनियाभर में देखी जा रही है. कुछ दिनों पहले जब अमेरिका में टिकट लाइव हुए, तब भी नजारा कुछ ऐसा ही था. जो फैंस फिल्म के टिकट बुक करने में सफल रहे, वो इसे ईबे वेबसाइट पर ज्यादा कीमत में बेच रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के टिकट को लोग 1 से 5 लाख तक के बीच बेचे जा रहे हैं.

MCU की 22वीं और Avengers सीरीज की आखिरी फिल्म Avengers: Endgame 26 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×