ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘अवतार’ और ‘एवेंजर्स एंडगेम’ में रेस, कौन बनेगा विनर? 

‘एवेंजर्स एंडगेम’ की तुलना में ‘अवतार’ को कम स्क्रीन पर दिखाया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हॉलीवुड फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर होने वाली जंग में 'एवेंजर्स एंडगेम' एक गेम चेंजर फिल्म बन गई है. यह फिल्म अब तक दो अरब डॉलर की कमाई कर चुकी है. ऐसे में इसकी कमाई पर कई तरह के ट्रेंड बनने तो लाजिमी हैं. अब सवाल ये है कि क्या यह 2009 की फिल्म 'अवतार' की कमाई 2.78 अरब डॉलर के रिकार्ड को तोड़ देगी?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'द वाशिंगटन पोस्ट' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 'एवेंजर्स एंडगेम' की कमाई के रिकार्ड को तोड़ना इतना भी आसान नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, "इसकी सबसे बड़ी वजह है कि साल 2009 की तुलना में मूवी टिकटों की लागत अब कहीं ज्यादा है, सिर्फ अमेरिका में यह 20 फीसदी ज्यादा है. अगर आज के हिसाब से तुलना करें तो 'अवतार' अमेरिका में किए गए अपने 7600 लाख डॉलर की तुलना में आज 1500 लाख डॉलर की अधिक कमाई करती."

‘एवेंजर्स एंडगेम’ की तुलना में ‘अवतार’ को कम स्क्रीन पर दिखाया गया था.

तरण आदर्श ने बताई कमाई की वजह

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा, ‘‘मारवेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मूवी ने दो मिथकों को खत्म कर दिया है : 'स्क्रीन काउंट और रिलीज की टाइमिंग...ज्यादातर बड़े बजट की हिंदी फिल्में 3,500 स्क्रीन पर रिलीज होती हैं, कभी-कभी तो यह एकबार में 4,000 या 4,500 स्क्रीन्स पर दिखाई जाती हैं, इसके बावजूद यह उस हद तक कमाई नहीं कर पाती हैं जिसे 2,845 स्क्रीन के साथ 'एवेंजर्स एंडगेम' ने महज सात दिनों में कर दिखाया है."

साथ ही तरण ने यह भी लिखा, ‘‘ ‘एंडगेम’ पिछले सारे रिकॉर्ड्स को तोड़कर नया बेंचमार्क बना रही है. दर्शकों को अच्छी मनोरंजक फिल्मों का इंतजार रहता है, लेकिन हम पैकेजिंग और मार्केटिंग पर अधिक विश्वास करते हैं..इस वजह से हमारी फिल्में वह जादू नहीं चला पाती हैं.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×