ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी: पाक में भारतीय फिल्में बैन,ट्रंप के डांस का वीडियो वायरल

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाक में भारतीय फिल्मों और विज्ञापनों का बायकॉट

पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को देश में भारतीय फिल्मों के साथ-साथ 'मेड इन इंडिया' ऐड के बहिष्कार की घोषणा की.

चौधरी ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है , "सिनेमा एक्जिबिटर एसोसिएशन ने भारतीय कंटेंट का बहिष्कार किया है. इसके साथ पाकिस्तान में अब कोई भारतीय फिल्म रिलीज नहीं होगी. इसके अलावा पीईएमआरए को 'मेड इन इंडिया' विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर मंगलवार को भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले के बाद यह कदम उठाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डांस कर रहे ट्रंप का वीडियो वायरल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रणवीर सिंह की तरह 'बाजीराव मस्तानी' के एक गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया है.

'पेशवा वारियर ट्रंप' के कैप्शन वाले वीडियो में ट्रंप 'मल्हारी' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. असल में ये गाना रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है. लेकिन इस वीडियो में एडिटिंग कर रणवीर की जगह ट्रंप का चेहरा दिखाई दे रहा है.

सोशल मीडिया पर आते ही इस फनी वीडियो को 3.5 लाख व्यूज और लगभग 2,000 रीट्वीट्स मिले चुके हैं. वीडियो देखकर बॉलीवुड के साथ-साथ ट्रंप के प्रशंसक भी खुश हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनंत अंबानी, अनुष्का शर्मा, प्रिया प्रकाश वारियर के साथ-साथ बियोन्से और कर्दाशियां जैसी अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के चेहरों को अक्सर किसी भी वीडियो में जोड़ दिया जाता है.

'सोनचिड़िया' के डकैत मिले चंबल के डकैतों से

सुशांत सिंह की अपकमिंग फिल्म 'सोनचिड़िया' में डकैतों की भूमिका निभानेवाले कलाकारों ने चंबल में असली डाकुओं से मुलाकात की है. 'सोनचिड़िया' में सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी, भूमि पेडनेकर और रणवीर शौरी डकैतों की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 'सोनचिड़िया' 1 मार्च, 2019 को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने इस बात की जानकारी दी है कि वो फिल्म की कास्ट सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और रणवीर शौरी के साथ उन्होंने डाकुओं से मिलने के लिए चंबल का दौरा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड ने LoC पार हवाई हमलों को सराहा

भारतीय फिल्म-उद्योग ने भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार सुबह पाकिस्तानी आतंकी शिवरों पर हमला करने वाले असली नायकों की बहादुरी की प्रशंसा की है. बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर गर्व की भावना से भरे स्लोगन शेयर किए.

लता मंगेशकर : जय हिंद, जय हिंद की सेना

रजनीकांत ने कहा : ब्रावो इंडिया

कमल हासन ने काह कि पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर कहर बरपाकर हमारे 12 सुरक्षित घर लौट आए। भारत को अपने नायकों पर गर्व है। मैं उनकी वीरता को सलाम करता हूं.

अनुपम खेर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सलामी आज सलामी देना शुरू करने का अच्छा दिन होगा. भारत माता की जय.

अजय देवगन ने कहा कि मेस बिद द बेस्ट, डाइ लाइक द रेस्ट. भारतीय वायुसेना को सलाम.

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के 40 जवानों की जान ले ली थी. इसके 12 दिनों बाद मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला कर दिया, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भंसाली की फिल्म में सलमान और प्रियंका एक साथ

‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी सुपर हिट फिल्म देने वाले फिल्मकार संजय लीला भंसाली एक बार फिर लगभग दो दशक बाद सलमान खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सलमान खान के अपोजिट इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आ रहा है.

भंसाली अपनी अगली फिल्म का नाम ‘हम दिल दे चुके सनम 2’ रखने पर विचार कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होनी संभावनाएं हैं. फिलहाल सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×