ADVERTISEMENTREMOVE AD

Box Office रिजल्ट: 286 फिल्मों में से सिर्फ 1 रही सुपर-डुपर हिट

सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ और शाहरुख खान की ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी साल की बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के डायरेक्टर सुभाष घई ने मंगलवार को हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का बीते साल का रिपोर्ट कार्ड ट्वीट किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में कुल 286 फिल्में रिलीज हुईं. इनमें महज एक ही फिल्म साल की सुपर डुपर साबित हो पाईं, जबकि 257 फिल्में फ्लॉप रहीं.

सलमान खान और कटरीना की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2017 की सुपर डुपर हिट रही है. कमाई के मामले में ये फिल्‍म अभी तक 300 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुभाष घई ने बताया कि 2017 की फिल्‍मों में 14 हिट या सुपरहिट रहीं, जबकि 257 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. यहां तक कि सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ और शाहरुख खान की ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी साल की बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में हैं.

फिल्म इंडस्ट्री की सिर्फ 15 फिल्में ही अपनी लागत निकाल सकीं. आखिरकार 257 फिल्में क्यों फ्लॉप हो गईं? इस पर विचार किया जाना जरूरी है. क्या इंडस्ट्री के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर वाकई टारगेट ऑडियंस को समझते हैं?
सुभाष घई, फिल्म डायरेक्टर, बॉलीवुड

बॉक्स ऑफिस 2017 का रिपोर्ट कार्ड

2017 में बॉक्स ऑफिस पर कुल 286 फिल्मों में से 219 हिंदी फिल्में हैं, 59 डब हैं, 4 अंग्रेजी डब हैं, 1 एनि‍मेशन और तीन अंग्रेजी हॉलीवुड फिल्में हैं.

रिपोर्ट में फिल्म 'बाहुबली 2' को बॉक्स ऑफिस वंडर्स और सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को सुपर डुपर हिट कैटेगरी में रखा गया है. वहीं फिल्म 'गोलमाल अगेन' को सुपरहिट, 'बद्रीनाथ की दुल्हनि‍या' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' को हिट कैटेगरी में रखा गया है.

फिल्म 'जॉली एलएलबी 2', 'हिंदी मीडि‍यम', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'जुड़वा 2', 'फुकरे रिटर्न्स', 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' को सेमी हिट कैटेगरी में रखा गया है. फिल्म 'गाजी हमला', 'बरेली की बर्फी', 'शुभ मंगल सावन', 'न्यूटन', 'थोर: रगनारोक' ने बेहतरीन कलेक्शन करने वाली फिल्मों (ऑवरफ्लो) में अपनी जगह बनाई है.

ये भी पढ़ें- ‘भागमती’ बनकर डराने आ गईं ‘बाहुबली’ की देवसेना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×