ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता अब नहीं रहेंगे उनके संरक्षक, जानें क्या है पूरा मामला

Britney Spears को उनके पिता की कानूनी गार्जियनशिप में रखा गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में रही हैं. मामला है उनका अपने पिता के कानूनी संरक्षण (गार्जियनशिप) में रहने का. लेकिन अब ब्रिटनी के पिता उनकी संपत्ति के संरक्षक नहीं रहेंगे. अमेरिकी मीडिया ने गुरुवार को बताया कि उनकी बेटी के साथ उनकी कानूनी लड़ाई समाप्त होने जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उनके पिता जेमी स्पीयर्स ने संरक्षक के तौर पर 2008 से अभी तक 13 साल काम किया, जोकि लगातार विवादास्पद रहा.

जेमी स्पीयर्स के वकील ने कहा था कि जेमी अपनी बेटी के अकॉउंट के विवाद पर आगे लड़ेंगे. लेकिन, TMZ और वैराइटी ने गुरुवार को कानूनी दस्तावेजों के हवाले से बताया कि, स्पीयर्स ने इस भूमिका से हटने के लिए कहा है.

वैराइटी पत्रिका ने ब्रिटनी के वकील मैथ्यू रोसेनगार्ट द्वारा इस कदम का स्वागत करने और इसे ब्रिटनी के लिए "प्रतिशोध" कहने की बात कही है.

"हमें खुशी है कि श्री स्पीयर्स और उनके वकील ने आज एक फाइलिंग में स्वीकार किया है कि उन्हें हटाया जाना चाहिए. ब्रिटनी के लिए यह प्रतिशोध है."उन्होंने आगे कहा कि"उन्होंने अपनी बेटी की संपत्ति से लाखों डॉलर कमाए हैं. पिछले 13 वर्षों में मिस्टर स्पीयर्स और अन्य लोगों के आचरण की जोरदार जांच जारी रखने के लिए हम तैयार हैं और मैं निकट भविष्य में मिस्टर स्पीयर्स द्वारा शपथपत्र पाने के लिए काम कर रहा हूँ."
पत्रिका के अनुसार ब्रिटनी के वकील मैथ्यू रोसेनगार्ट ने कहा

क्यों हैं गार्जियनशिप में?

ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनी किशोरावस्था में ही प्रसिद्धि प्राप्त कर ली थी. फिर उन्हें 2007 में तगड़े सार्वजनिक बदनामी का सामना करना पड़ा था, जब ब्रिटनी ने अपने पीछे पड़े एक पत्रकार पर हमला कर दिया था.
फिर 2008 में ब्रिटनी की मेंटल हेल्थ ठीक नहीं होने की खबरें सामने आने के बाद उनके पिता ने अस्थायी गार्डियनशिप के लिए कोर्ट में याचिका डाली थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. इसके तहत जेमी को ब्रिटनी की संपत्ति, सेहत और बिजनेस के कानूनी अधिकार मिल गए थे.

इसके बाद ब्रेकडाउन से उभरते हुए उनके प्रदर्शन में तेजी से सुधार हुआ. उन्होंने तीन एल्बम जारी किए, विभिन्न टेलीविजन शो में भी दिखाई दी. लेकिन, जनवरी 2019 में ब्रिटनी ने अचानक घोषणा की कि वह अगली सूचना तक अपने कार्यक्रमों को रद्द कर रही हैं और अपने पिता के संरक्षण के मुद्दे पर यानी कंजरवेटरशिप मामले पर तेजी से मुखर हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटनी ने लगाये थे गंभीर आरोप 

उन्होंने कोर्ट में दिए गए भावुक वक्तव्यों और सोशल मीडिया पोस्ट्स में उनपर मढ़ी गयी व्यवस्था को "क्रूरता" बताया और अपने पिता और अन्य पर सिस्टम का लाभ उठाने का आरोप लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"मेरे भीतर एक IUD डिवाइस लगाई गई है ताकि मैं गर्भवती न हो सकूं. मुझे इसे हटाने से भी रोका गया. साथ ही उन्हें बताया गया कि वे बच्चा पैदा नहीं कर सकती और न शादी कर सकती हैं."
ब्रिटनी

उसने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लिखा था कि वह "आने वाले समय में अपने डैड के साथ किसी भी मंच पर प्रदर्शन नहीं करने वाली हैं, जो, वह क्या पहने, क्या बोले, क्या करे और क्या सोचे इन सबको कंट्रोल कर रहे हैं"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटनी के समर्थकों द्वारा जेमी स्पीयर्स को हटाने की मांग लंबे समय से #FreeBritney के स्लोगन के साथ कैम्पेन कराया जा रहा था.

गुरुवार को समर्थकों ने इस घटना का स्वागत किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×