ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीदेवी मौत: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का झकझोरने वाला ट्वीट

श्रीदेवी के बड़े प्रशंसकों में शामिल हैं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत से गमगीन हैं. सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत ने करोड़ों प्रशंसकों के दिलों की तरह उन्हें भी परेशान कर दिया है. मुंबई में उनकी अंतिम विदाई के समय उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है. सोशल मीडिया में भी लोगों ने अपने श्रीदेवी के प्रति सम्मान और दिल की भावनाओं के जरिए श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी भारत की पहली महिला सुपरस्टार को याद करते हुए खास तरीके से श्रद्धांजलि दी है.

ट्विटर पर बोनी कपूर के ओपन लेटर के जवाब में सुंदर पिचाई ने लिखा,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सदमा में श्रीदेवी की एक्टिंग मुझे बेहद पसंद थीं. मेरे परिवार के साथ श्रीदेवी को देखने की विशेष यादें थीं. हममें से बहुत लोगों के लिए वो प्रेरणा थीं. आपके परिवार को इस क्षति के लिए मुझे भी बहुत दुःख है. उनकी आत्मा को शांति की प्रार्थन करता हूं.

28 फरवरी को श्रीदेवी के ट्विटर हैंडल से उनके पति बोनी कपूर ने ट्विटर में बेहद मार्मिक संदेश लिखा था. ट्विटर पर शेयर किए गए पत्र में बोनी ने लिखा था,

एक दोस्त, पत्नी और दो युवा बेटियों की मां को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मैं अपने दोस्त, परिवार, सहयोगी, शुभचिंतक और अनगिनत प्रशंसकों का आभार मानता हूं. जो दुख की घड़ी में मेरे साथ खड़े रहे. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अर्जुन और अंशुला का सपोर्ट और प्यार मिला. वे स्तंभ की तरह ताकत बनकर मेरे, जाह्नवी और खुशी के साथ खड़े रहे. हमने बतौर एक परिवार इस असहनीय घटना को झेलने की कोशिश की है.

24 फरवरी की रात दुबई में श्रीदेवी ने आखिरी सांस ली थी. वो वहां अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने गई थीं. उनकी मौत की वजह बाथटब में दुर्घटनावश डूबने को बताया गया है.

पोस्टमॉर्टम और दूसरी प्रक्रियाओं के बाद 27 फरवरी की रात उनका पार्थव शरीर भारत लाया गया था. 28 फरवरी को मुंबई में श्रीदेवी का अंतिम संस्कार हुआ था.

श्रीदेवी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. उनकी इच्छा के मुताबिक अस्थियां और राख तमिलनाडु के रामेश्वरम में विसर्जित की गई हैं.

श्रीदेवी को देश की पहली महिला सुपरस्टार माना जाता है. पहली फिल्म से लेकर चालबाज, मिस्टर इंडिया और चांदनी तक और फिर 2012 में इंग्लिश विंग्लिश और 2017 में आई मॉम तक सिल्वर स्क्रीम में उनका जादू बरकरार रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×