ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्दशियां ने सुनाई कहानी-ड्रेस पर कमेंट देख रास्ते भर रोती रही

किम कार्दशियां ने 2013 मेट गाला में पहना था Givenchy का फ्लोरल गाउन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हर रेड कार्पेट इवेंट पर अपने फैशन से सुर्खियां बटोरने वालीं किम कार्दशियां कई बार इस कारण आलोचना का शिकार भी हो चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने आपबीती बताई. किम का कहना है कि साल 2013 मेट गाला में पहनी ड्रेस पर बने मीम्स देखकर उन्हें काफी दुख पहुंचा था और वो रो पड़ी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फैशन आइकन किम कार्दशियां ने 2013 मेट गाला में इटैलियन डिजाइनर Riccardo Tisci का डिजाइन किया हुआ Givenchy का फ्लोरल गाउन पहना था. वहीं, उनके पति, कान्य वेस्ट ने ब्लैक सूट पहना था. किम और कान्य, दोनों को Tisci ने ही स्टाइल किया था.

किम के इस लुक का काफी मजाक बना था. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी तुलना काउच से लेकर 1993 में आई फिल्म 'मिसेज डाउटफायर' तक से कर डाली थी.

‘मैं वापस आते हुए पूरे रास्ते रोती रही, क्योंकि मैं यकीन ही नहीं कर पा रही थी. हर जगह मेरे और इस काउच के मीम्स थे. मेरे खयाल से रॉबिन विलियम्स ने भी ट्वीट किया था कि मैं मिसेज डाउटफायर की तरह दिख रही हूं.’
किम कार्दशियां, एक्टर और बिजनेसवुमेन

फिल्म में 'डाउटफायर' का रोल प्ले करने वाले कॉमेडियन और एक्टर रॉबिन विलियम्स ने भी किम के लुक को ट्रोल किया था. उन्होंने लिखा था, 'मेरे खयाल से मैंने इसे बेहतर पहना था.'

किम कार्दशियां ने 2013 मेट गाला में पहना था Givenchy का फ्लोरल गाउन
‘मिसेज डाउटफायर’ से हुई थी किम कार्दशियां की तुलना
(फोटो: ट्विटर)

किम ने वोग को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं प्रेगनेंट थी और काफी मोटी थी. मैं सोचने लगी कि जब मैं पहली बाहर जाऊंगी तो काफी बड़ी दिखूंगी.' किम ने कहा कि ओल्सन ट्विन्स (मैरी-केट और ऐश्ले) ने हालांकि उनकी ड्रेस की तारीफ की थी.

किम ने बताया कि उन्हें इस मेट गाला इवेंट में इनवाइट नहीं किया गया था और वो केवल अपने पति का साथ देने गई थीं, क्योंकि वो वहां परफॉर्म करने वाले थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×