ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं ‘सर्वव्यापी’ चेल्लम सर? जिनकी सोशल मीडिया पर है भारी चर्चा

चेल्लम सर फिल्म क्रिटिक्स से लेकर आम सोशल मीडिया यूजर्स तक के बीच चर्चा में

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इन दिनों, अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखाई जा रही वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन काफी चर्चा में है. इस वेब सीरीज का एक किरदार ऐसा है, जिसने स्क्रीन पर कम समय मिलने के बावजूद फिल्म क्रिटिक्स और आम सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर पुलिस तक का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. यह किरदार है- 'सर्वव्यापी' चेल्लम सर का.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं चेल्लम सर?

''द फैमिली मैन'' एक्शन-थ्रिलर पर आधारित वेब सीरीज है. इसमें 'टास्क' नामक एक एजेंसी के अधिकारी (श्रीकांत तिवारी) के कारनामों को दिखाया गया है, जो आतंकवाद से निपटने जैसे हाई रिस्क वाले अपने काम के साथ ही पारिवारिक जिम्मेदारियां भी निभाते हैं. श्रीकांत तिवारी का किरदार अभिनेता मनोज बाजपेयी ने निभाया है.

वेब सीरीज में तिवारी अपने मिशन के दौरान जब भी संकट में फंसते हैं तो रिटायर्ड खुफिया अधिकारी चेल्लम सर उनकी मदद करते हैं. 

चेल्लम सर का किरदार उदयभानू महेश्वरन ने निभाया है. 1970 में तमिलनाडु में जन्मे महेश्वरन एक तमिल अभिनेता और निर्देशक हैं. उन्होंने दो तमिल फिल्मों - नालई (2006) और चक्कर वियुगम (2008) - का निर्देशन किया है.

एक अभिनेता के रूप में उन्होंने जॉन अब्राहम की मद्रास कैफे, रजनीकांत की कबाली, अजित की नेरकोंडा परवई और नवाजुद्दीन सिद्दीकी-स्टारर सीरियस मैन सहित कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया है.

0

चेल्लम सर का जिक्र करने वालों में यूपी पुलिस भी शामिल

चेल्लम सर की लोकप्रियता का आलम यह है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी बुधवार को उनकी तस्वीर के साथ एक कोलाज शेयर किया. इस कोलाज के ऊपर लिखा गया है, ''112 : हर फैमिली मैन के लिए भरोसेमंद हेल्पलाइन.''

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘’यूपी 112, संकट की घड़ी में हर समय प्रत्येक परिवार का साथी. सदाबहार हेल्पलाइन. हर समय मदद करने वाली सच्ची रक्षक.’’

इसके अलावा चेल्लम सर को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत से मीम शेयर किए गए हैं.

चेल्लम सर फिल्म क्रिटिक्स से लेकर आम सोशल मीडिया यूजर्स तक के बीच चर्चा में
चेल्लम सर फिल्म क्रिटिक्स से लेकर आम सोशल मीडिया यूजर्स तक के बीच चर्चा में
चेल्लम सर फिल्म क्रिटिक्स से लेकर आम सोशल मीडिया यूजर्स तक के बीच चर्चा में
चेल्लम सर फिल्म क्रिटिक्स से लेकर आम सोशल मीडिया यूजर्स तक के बीच चर्चा में

बता दें कि 'द फैमिली मैन' का पहला सीजन 2019 में आया था, जबकि दूसरा सीजन इसी साल चार जून को रिलीज हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×