ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘होम स्टोरीज’ का ट्रेलर रिलीज, लॉकडाउन की चार अलग-अलग कहानियां

लॉकडाउन में चार कहानियों को दिखाएगी फिल्म

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस महामारी ने जैसे अचानक से दुनिका को कुछ समय के लिए रोक दिया. वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकारों लॉकडाउन लगा दिया और लोग घरों के अंदर कैद हो गए. इस दौरान कई लोगों ने अपने-अपने शौक पूरे किए, तो कुछ क्रिएटिव लोग शॉर्ट फिल्म्स लेकर आए हैं. ऐसी ही शॉर्ट फिल्मों को नेटफ्लिक्स इंडिया अपने यूट्यूब पर रिलीज करने जा रहा है, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘होम स्टोरीज’ चार फिल्मों का कलेक्शन है- आउट विद इट, विल यू बी माई क्वॉरन्टीन, डिलिवरिंग स्माइल्स और वेब ने बना दी जोड़ी. ये चारों कहानियां महामारी और लॉकडाउन के इर्द-गिर्द घूमती हैं.

देखिए 'होम स्टोरीज' का ट्रेलर:

'आउट विद इट' में अर्जुन माथुर लीड रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं, 'विल यू बी माई क्वॉरन्टीन' में सबा आजाद और इमाद शाह लीड रोल में नजर आएंगे.

इन फिल्मों को प्रोफेशनल इक्वीमेंट पर नहीं, बल्कि फोन और लैपटॉप पर शूट किया गया है. साहिर सेठी, अनुभूति कश्यप, तन्वी गांधी और अश्विन लक्ष्मी नारायण ने इसे डायरेक्ट किया है.

मुंबई में मिली शूटिंग की इजाजत

महाराष्ट्र सरकार ने कुछ निर्देशों के साथ मुंबई में शूटिंग को अनुमति दे दी है. गाइडलाइंस के मुताबिक, सेट पर केवल 33% क्रू मौजूद रहेगा, इसमें मेन कास्ट शामिल नहीं है. वहीं, सभी स्टाफ को आईडी कार्ड और आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा. कास्ट और क्रू का तापमान हर थोड़े समय में चेक किया जाएगा.

किसी भी प्रेगनेंट कर्मचारी को सेट पर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. 65 साल से अधिक उम्र के एक्टर्स, फिक्शन और नॉन-फिक्शन शूट के लिए ऑडियंस को भी सेट पर आने की अनुमति नहीं होगी.

गाइडलाइंस में ये भी कहा गया है कि शादी, मार्केट और फ्लाइट के बड़े सीन को शूट करने के लिए तब तक इजात नहीं दी जाएगी, जब तक की हालात सुधरते नहीं हैं. एक्टर्स से सेट पर अपने स्टाफ को कम कर 1 करने के लिए भी कहा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×