बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने विवादित बयान दिया है. सरोज खान ने कास्टिंग काउच के ऊपर बयान देते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ये तो बाबा आदम के जमाने से होता आ रहा है, इसमें नया क्या है. ये तो हर जगह होता है आप लोग फिल्म इंडस्ट्री के ही बारे में क्यो बार-बार बात करते हैं.
एक टीवी शो के डिबेट के दौरान सरोज खान ने कहा-
हर लड़की के ऊपर कोई ना कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है, ये तो सरकार के लोग भी करते हैं, तुम लोग फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? वो कम से कम रोटी तो देती है. रेप करके छोड़ तो नहीं देती.
सरोज खान को एक न्यूज चैनल के शो में बतौर गेस्ट बुलाया गया था. फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के ऊपर जब उनसे सवाल पूछा गया तो सरोज खान ने कहा कि ये हर लड़की के ऊपर निर्भर करता है, अगर उसके बाद आर्ट है तो खुद ही अपना करियर बना सकती है, वो आखिर इन सब चीजों में क्यों पड़ती है.
सरोज खान यही नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि अगर लड़की किसी के हाथ नहीं आना चाहेगी तो वो उसके हाथ नहीं आएगी. अगर किसी के पास कला है तो वो खुद क्यों बेचेगा. आप लोग फिल्म इंडस्ट्री का नाम मत लेना वो हमारा माई-बाप है. सरोज खान के इस बयान पर जब हंगामा बढ़ा तो उन्होंने माफी भी मांग ली.
ये भी पढ़ें-
स्वरा के ट्वीट से मुश्किल में अमेजन, यूजर्स कर रहे हैं ऐप डिलीट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)