बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन शोषण और बद्तमीजी के आरोप लगाते ही बी-टाउन में ज्वालामुखी सा फट गया है. तनुश्री ने नाना पर आरोप लगाया कि साल 2008 में फिल्म “होर्न ओके प्लीज” की शूटिंग के दौरान उन्होंने बदसलूकी की. तनुश्री मे सिर्फ नाना पाटेकर ही नहीं बल्कि डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ,प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी और डायरेक्टर राकेश सारंग पर भी बदसलूकी की आरोप लगाया. आरोप तो यहां तक भी है कि जब तनुश्री ने नाना के साथ इंटिमेट सीन करने के लिए मना कर दिया और वो शूटिंग छोड़कर अपनी वैनिटी वैन में जाकर बैठ गईं तो महाराष्ट्र की एमएनएस पार्टी के गुंडों ने वहां तोड़फोड़ की और उनसे बदसलूकी की.
इसके बाद से हर जगह सिर्फ इसी विवाद पर बात हो रही है. कई स्टार्स ने तनुश्री दत्ता को सपोर्ट किया है तो वहीं कुछ ‘बिग स्टार्स’ ने चुप्पी साध ली.
अमिताभ और सलमान ने चुप्पी साधी
दत्ता के आरोपों के बारे में जब सीनियर एक्टर अमिताभ बच्चन से पूछा गया तो उन्होंने सवाल से किनारा करने की कोशिश की. अमिताभ अक्सर ऐसे मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं और अबकी बार भी वो खामोश ही रहे.
मेरा नाम तनुश्री नहीं और न ही मेरा नाम नाना पाटेकर है. मैं कैसे इसका जवाब दूं?अमिताभ बच्चन
अपनी आने वाली फिल्म “ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान से इस मुद्दे पर पत्रकार ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बिना विवाद के बारे में जाने वो इस पर कैसे कमेंट करें. हालांकि उन्होंने अमिताभ के मुकाबले अच्छा जवाब देते हुए कम से कम विवाद पर दुख जताया.
मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर कमेंट कर सकता हूं. लेकिन जब भी ऐसा होता है तो ये बहुत दुख वाली बात है. अब ऐसा कुछ हुआ है या नहीं ये जांच का विषय है.आमिर खान
वहीं पहले भी रेप की घटनाओं को लेकर असंवेदनशील बयान दे चुके सलमान खान ने इस मुद्दे से किनारा करने की कोशिश की. इंडिया टुडे के एक पत्रकार के सवाल किए जाने के बाद सलमान बोले.....
मुझे इसके बारे में नहीं पता है. मुझे जानने दो, समझने दो कि क्या हुआ है. हम देखेंगे. मुझे पता ही नहीं है कि आप क्या बोल रही हैं.सलमान खान
इन्होंने किया सपोर्ट
रिचा चड्ढा
तनुश्री के समर्थन में रिचा चड्ढा ने ट्वीट किया है, 'तनुश्री दत्ता होना दुखद है. अकेला और सवालिया होना. कोई भी औरत ऐसी पब्लिसिटी नहीं चाहती, जो उसके लिए ट्रोलिंग और असंवेदनशीलता का दरवाजा खोले. जो उनके साथ सेट पर हुआ वो डरावना था. उनकी बस यही गलती थी कि वो चुप नहीं रहीं. तनुश्री दत्ता होने के लिए काफी हिम्मत चाहिए.''
स्वरा भास्कर
हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने वाली स्वरा भास्कर भी तनुश्री के सपोर्ट में नजर आईं. स्वरा ने क्विंट का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ''#IBelieveYouTanushreeDutta.
फरहान अख्तर
एक्टर फरहान अख्तर ने रिपोर्टर, पत्रकार जैनिस सीकेरिया के ट्वीट को रीट्वीट किया और तनुश्री का सपोर्ट किया. दरअसल एक रिपोर्टर जैनिस सीकेरिया ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि तनुश्री के आरोपों में सच्चाई है, क्योंकि जब 10 साल पहले ये घटना हुई उस वक्त वो वहां मौजूद थी. फरहानके मुताबिक तनुश्री ने जो आवाज उठाने की हिम्मत दिखाई है उसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए न कि उनकी इरादे पर शक करना चाहिए.
प्रियंका चोपड़ा
ट्विंकल खन्ना
ट्विकल खन्ना ने भी रिपोर्टर जैनिस सीकेरिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि 'तनुश्री दत्ता पर कोई भी कमेंट करने से पहले प्लीज ट्वीट्स की इस सीरीज को पढ़िए. शोषणमुक्त माहौल में काम करना हर महिला का अधिकार है और इसके बारे में बात कर इस बहादुर लड़की ने उस तरफ एक बड़ा कदम उठाया है जो हम सब के काम आएगा.'
सोनम कपूर
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी खुलकर तनुश्री का सपोर्ट किया. सोनम के मुताबिक ऐसी आवाजों को सपोर्ट मिलना चाहिए.
नाना पाटेकर ने भेजा तनुश्री को नोटिस
इस बीच नाना पाटेकर ने तनुश्री को आरोपों को झूठा बताया है. नाना ने तनुश्री को मानहानि का नोटिस भी भेजा और एक्ट्रेस से माफी मांगने को कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)