ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंधी-तूफान में फंसीं हेमा मालिनी, काफिले पर गिरा पेड़

हेमा मथुरा के एक गांव में जनसभा को संबोधित करके वापस लौट रही थीं,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रविवार को आए आंधी-तूफान में बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी फंस गईं. हेमा मथुरा के एक गांव में जनसभा को संबोधित करके वापस लौट रही थीं, तभी रास्ते में आंधी आ गई और उनके काफिले पर एक पेड़ गिर गया. हालांकि ड्राइवर की समझदारी से हादसा टल गया और हेमा मालिनी सुरक्षित बच गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हेमा मालिनी मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर एक जनसभा को संबोधित करने गई थीं. वहां से लौटते वक्त ये हादसा हुआ. उनके ड्राइवर और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सही सलामत उनके होटल तक पहुंचाया

आंधी ने बरपाया कहर

रविवार को आए आंधी का असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिला. आंधी ने खूब कहर बरपाया, जिसमें करीब 40 लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा कई राज्यों मेंं तबाही मचाते हुए आंधी ने कई घर उजाड़ दिए.

दिल्ली और नोएडा में भी आंधी ने अपना असर दिखाया और कई पेड़ गिर गए. आंधी का असर यातायात पर भी पड़ा. मेट्रो की रफ्तार को ब्रेक लग गया तो वहीं कई उड़ानों पर भी इसका असर दिखा.

तेज हवाओं की वजह से दिल्ली में सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. करीब 37 घरों को नुकसान पहुंचा है. खराब मौसम की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानें रोकनी पड़ीं.

आंधी के साथ-साथ कई जगह ओले भी पड़े.

2-3 दिन तक मौसम खराब रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में अगले 48 से 72 घंटों तक मौसम खराब रहने की आशंका है. यानी कि अगले 2-3 दिन में फिर तेज धूल भरी आंधी चल सकती है और बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली-NCR में तेज आंधी तूफान, UP में 18 लोगों की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×