ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन: दूरदर्शन पर दिखेगा अब शाहरुख का ‘सर्कस’

सर्कस का निर्देशन अजीज मिर्जा और कुंदन शाह ने किया था, इसी से शाहरुख को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री मिली थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस की वजह से 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामायण के बाद अब शाहरुख खान का सीरियल ‘सर्कस’ शुरू किया जाएगा. जाने-माने फिल्म निर्देशक अजीज मिर्जा ने 1989 में दूरदर्शन के लिए यह सीरीज बनाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान को ब्रेक देने वाले इस सीरियल का प्रसारण डीडी नेशनल चैनल पर रविवार को रात आठ बजे से होगा. सर्कस को अजीज मिर्जा और कुंदन शाह ने डायरेक्ट किया था. इसी सीरियल से शाहरुख खान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री हुई थी. सीरियल में रेणुका शहाणे और एक्टर-डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने भी एक्टिंग की है.

0

सर्कस के साथ ब्योमकेश बक्शी भी दिखाई जाएगी

सर्कस के साथ ही एक और चर्चित सीरियल व्योमकेश बक्शी भी इस चैनल पर दिखाया जाएगा. यह फेमस बंगाली जासूसी कैरेक्टर शारदेंदु बंदोपाध्याय की रचना पर आधारित है. यह शो दूरदर्शन 1993 से 1997 तक चला था. इसमें केके रैना सहयोगी भूमिका में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामायण ने धूम मचा दी थी

रामायण सीरियल 1987 में पहली बार दूरदर्शन पर दिखाया गया था. यह सीरियल बेहद लोकप्रिय हुआ था. सीरियल में राम का किरदार अरुण गोविल और सीता का किरदार दीपिका चिखालिया ने निभाया था. मशहूर फिल्म निर्देशक रामानंद सागर की सागर आर्ट्स ने इसे बनाया था. इसके बाद एक और धार्मिक-पौराणिक सीरियल महाभारत का 1988 में प्रसारण शुरू हुआ था. यह भी बेहद लोकप्रिय हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब जबकि 21 दिनों के लॉकडाउन में लोग घरों के अंदर है तो दूरदर्शन ने अपने पुराने लोकप्रिय धारावाहिकों को फिर से दिखाने का फैसला किया है.

इस बीच, देश में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस के 775 एक्टिव मामले हैं, जबकि अब तक कुल 873 कन्फर्म केस सामने आए हैं.लोकडॉउन की वजह से लाखों लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. कुछ मजदूर तो पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने घर के लिए निकल पड़े हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें