बॉलीवुड बहुत लोगों के लिए एक सपने की तरह है. अलविदा कह रहा ये साल शानदार रहा क्योंकि इस साल कई नए चेहरों ने अपने टैलेंट को साबित किया. नए एक्टर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला और थ्रिलर से लेकर लव स्टोरीज तक, हर तरह की फिल्मों में उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई आईं. इन नए एक्टर्स में से कुछ ने अपने किरदार को बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया और ग्लैमर की दुनिया में खुद के लिए खास जगह भी बना ली.
1. सिद्धांत चतुर्वेदी
एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी इस साल की सबसे खास खोजों में शुमार हैं. अपने टैलेंट और फिल्म 'गली बॉय' में अपनी परफॉरमेंस की वजह से उन्हें बहुत जल्द ही स्टारडम मिल गया. अपनी फिटनेस और बॉय-नेक्स्ट-डोर लुक्स की वजह से उन्हें ऑडियंस का बहुत प्यार भी मिला.
2. तारा सुतारिया
अपनी खास स्टाइल और खूबसूरती की वजह से तारा सुतारिया इंडस्ट्री की नई पावरफुल पैकेज हैं. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने अपने फैशन सेंस की वजह से ऑडियंस के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली है.
3. अनन्या पांडे
अनन्या ने अभी भले ही सिर्फ दो फिल्में ही की हैं, लेकिन यंग गर्ल चार्म और अच्छी एक्टिंग के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में खुद को साबित भी कर दिया है. हर पब्लिक अपीयरेंस में अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और इंटेलिजेंस से सबका दिल जीत लेती हैं.
4. वर्धन पुरी
अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी को एक्टिंग जैसे विरासत में मिली हो. अपनी पहली फिल्म 'ये साली आशिकी' में उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला और उन्होंने इसमें कमाल की एक्टिंग की.
5. अभिमन्यु दसानी
अपने डेब्यू के लिए फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ जैसी अलग सी फिल्म को चुनते हुए अभिमन्यु दसानी ने अपने हर शॉट में अपनी बेहतरीन एक्टिंग दिखाई. उन्होंने साबित कर दिया है कि वो कंटेंट और स्टोरी-बेस्ड फिल्मों के एक्टर हैं.
6. शिवालिका ओबेरॉय
अपने बोल्ड कपड़ों को लेकर हो या फिल्म ‘ये साली आशिकी’ में अपने कैरेक्टर को निभाने को लेकर हो, इस एक्ट्रेस में कुछ अलग बात तो दिखी. फिल्मी दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं रखने वाली शिवालिका ने ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों को ही इम्प्रेस कर दिया. वो उन कुछ एक्टर्स में शामिल हैं जिनको अपनी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही दूसरी फिल्म मिल गई!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)