ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rakshabandhan VS Lal singh Chaddha: धीमी शुरुआत के बाद भी आमिर, अक्षय से आगे

जहां एक ओर आने वाले दिनों में लाल सिंह चड्ढा की कमाई बढ़ने तो वहीं रक्षा बंधन के गिरने के हालात नजर आ रहे हैं

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

''मेरे भाई ने मेरी जिंदगी में चरस बो रखा है. वो दस तरह से मेरा दिन खराब करता है लेकिन जब मैंने फिल्म रक्षा बंधन में अक्षय कुमार को देखा, यानी उनके किरदार लाला केदारनाथ को देखा तो घर आकर अपने भाई को गले लगा लिया. उसे राखी बांधी और उसके पैर छू लिए. उससे राखी का गिफ्ट लेने के बजाय उसे दिया.''

फिल्म रक्षा बंधन के रिव्यू में क्विंट की हेजल गांधी ने ये लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन रिलीज हो चुकी है. सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस की तरह फिल्मों में भी आपसी टक्कर देखने को मिल रही है. लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन को कैसा रिस्पॉन्स मिला, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, और OTT पर क्या कर रहा ट्रेंड, यानी की एंटरटेनमेट की दुनिया से जुड़ी अहम बातें आपको बतानी शुरू करते हैं.

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को रिव्यू तो बेहतर मिल रहे हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धीमी शुरुआत की है. फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 12 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ शुरुआत की है, तो वहीं अक्षय कुमार की रक्षा बंधन लाल सिंह चड्ढा से पिछड़ती नजर आ रही है और अक्षय कुमार ने इस साल की सबसे धीमी ओपनिंग करते हुए सिर्फ 8 से 9 करोड़ रुपए जुटाए है.

जहां एक ओर आने वाले दिनों में लाल सिंह चड्ढा की कमाई बढ़ने तो वहीं रक्षा बंधन के गिरने के हालात नजर आ रहे हैं, दर्शकों और फिल्म समीक्षकों के बयानों से एक बात तो साफ जाहिर हो रही है की लाल सिंह चड्ढा, रक्षा बंधन को पछाड़ने वाली है।

रक्षा बंधन के रिव्यू में हेजल लिखती हैं-Raksha Bandhan फिल्म में बहनों के लिए 'डबल डेकर', 'अमावस की रात' जैसे शब्द सुन मैं दांत पीसने लगी. जाहिर है लड़कियों को लेकर ये दकियानूसी सोच देखकर, वो भी राखी के दिन हेजल को निराशा हाथ लगी. वो लिखती हैं कि फिल्म के आखिर में लाला केदारनाथ अपनी बहनों के लिए सही नजरिया बदलता है लेकिन तब तक बहुत देर चुकी थी. आखिर के दस मिनट के बजाय पूरी फिल्म में भरी- बुरी चीजें ही याद रह जाती हैं.

0

OTT की दुनिया में क्या चल रहा है. बीते हफ्ते के रिलीज की बात करें तो Netflix पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की डार्लिंग छाई रही. दर्शकों से इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, इसके साथ ही एंटरटेनमेंट की गलियों में चर्चा हुई की आलिया भट्ट ने डार्लिंग के लिए अपनी को-एक्ट्रेस शेफाली शाह से 15 गुना ज्यादा फीस ली. कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट ने डार्लिंग के लिए 15 करोड़ रुपए फीस ली है. आलिया भट्ट ने इसके प्रोडक्शन में भी योगदान दिया है.

भारतीय दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर तापसी पन्नू की शाबाश मिट्ठू, आलिया भट्ट की डार्लिंग्स, इंडियन मैचमेकिंग, वेडिंग सीजन, फोरसेट गंप, और मसाबा मसाबा ट्रेंड कर रहा है.

प्राइम वीडियोज की हमारी खोज ने हमें बताया कि इस हफ्ते प्राइम वीडियो भारतीय दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर नहीं आए हैं, अगर हम गलत है तो हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं.

डिजनी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले शो क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, यह पंकज त्रिपाठी का जादू कहें या शो का बज कि ट्रेलर लॉन्च होते ही 24 घंटो के अंदर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है. क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3, 26 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रहा है. अब तक अगर आपने ट्रेलर नही देखा तो जाइए देख आइए,

अब कुछ पर्सनल बातें... बॉलीवुड की गलियों में इन दिनों एक और चर्चा जोरों पर है. फुकरे वाली भोली पंजाबन फुकरे के जफर भाई से इस साल शादी करने का ऐलान कर चुकी हैं. रिचा चड्ढा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो इस साल अली फजल से शादी करेंगी, अगर कोविड बीच में ना आए तो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब एक बुरी खबर, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया है. उनके ब्रेन डैमेज की भी बात है. जिसके दिमाग से सबके दिमाग को हल्का करने वाली कॉमेडी निकलती हो, उस दिमाग को डैमेज की बात सुन लोगों के दिल बैठे हुए हैं.

उर्फी जावेद जो बीते दिनों इतना बीमार हो गई थीं कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था, उन्होंने अब सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट दी है. ऊर्फी ने बताया है कि उन्हें वायरल फीवर हुआ था, उन्होंने अपना ध्यान नहीं रखा इसलिए यह वायरल इस हद तक पहुंच गया कि उन्हें एडमिट होना पड़ा, फिलहाल अब वो बेहतर हैं.

कंगना रनौत को भी बीते दिनों डेंगू हुआ लेकिन उन्होंने इसके बावजूद में काम जारी रखने की घोषणा की है.

इस वीडियो में इतना ही...एंटरटेनमेंट की दुनिया का फुल अपडेट लेने के लिए देखते रहिए मेरा ये वीडियो जो आता है हर शुक्रवार शाम 7 बजे..आपको हमारा आज का यह वीडियो कैसा लगा, ये कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताइए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×