ADVERTISEMENTREMOVE AD

National Awards List:छिछोरे बेस्ट हिंदी फिल्म,कंगना बेस्ट एक्ट्रेस

67वें नेशनल अवॉर्ड्स में फिल्मों को कई कैटेगरी में मिले अवॉर्ड 

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है. फिल्मों को कई कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड दिए गए हैं. इस 67वें नेशनल अवॉर्ड्स में फिल्म छिछोरे को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. इसके अलावा कंगना रनौत को बेस्ट फीमेल एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. ये अवॉर्ड उनकी फिल्मों मणिकर्णिका और पंगा के लिए मिला है. वहीं मनोज वाजयेपी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. उन्हें फिल्म भोसले के लिए ये अवॉर्ड मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फीचर फिल्म

  • बेस्ट फीचर फिल्म - मरक्कड़ अरबीक्कडालिंते सिंहम (मलयालम), डायरेक्टर- प्रियदर्शन

  • बेस्ट हिंदी फिल्म - छिछोरे (डायरेक्टर- नितेश तिवारी)

  • बेस्ट बंगाली फिल्म - गुमनामी, (डायरेक्टर- श्रीजीत मुखर्जी)

  • बेस्ट कोरियोग्राफी - राजू सुंदरम, महर्षि (तेलुगू)

  • बेस्ट एक्टर (फीमेल) - कंगना रनौत, फिल्म- मणिकर्णिका और पंगा

  • बेस्ट एक्टर (मेल) - मनोज बाजपेयी, फिल्म- भोसले

  • बेस्ट एक्टर (मेल) - धनुष, फिल्म- असुरन (तमिल)

  • बेस्ट डायरेक्शन - संजय पूरण सिंह चौहान, फिल्म- बहत्तर हूरें (हिंदी)

  • बेस्ट चिल्डर्न्स फिल्म - कस्तूरी (हिंदी), डायरेक्टर- विनोद उत्तरेश्वर कांबले

  • बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यूज - आनंदी गोपाल (मराठी), डायरेक्टर- समीर विदवंस

  • बेस्ट लिरिक्स - प्रभा वर्मा, फिल्म- कोलांबी (मलयालम)

  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (सॉन्ग्स) - डी इमान, फिल्म - विस्वासम (तमिल)

  • बेस्ट स्क्रीनप्ले - कौशिक गांगुली, फिल्म- ज्येष्ठपुत्रो (बंगाली)

  • बेस्ट स्क्रीनप्ले (डायलॉग राइटर) - विवेक रंजन अग्निहोत्री, फिल्म- द ताशकंद फाइल्स

67वें नेशनल अवॉर्ड्स में फिल्मों को कई कैटेगरी में मिले अवॉर्ड 

नॉन फीचर फिल्म्स

  • बेस्ट नॉन फीचर फिल्म - एन इंजीनियर्ड ड्रीम, (प्रोड्यूसर, डायरेक्टर- हेमंत गाबा)

  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन - बिशाखज्योति (क्रांति दर्शी गुरुजी-अहेड ऑफ टाइम्स)

  • बेस्ट एडिटिंग - अर्जुन गौरीसरिया (शट अप सोना)

  • बेस्ट सिनोमेटोग्राफी - सविता सिंह, (सोंसी)

  • बेस्ट डायरेक्शन - सुधांशु सरिया (फिल्म- नॉक, नॉक, नॉक)

  • बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यूज - लाडली (सुदीप्त कुंडू)

  • बेस्ट एजुकेशनल फिल्म - एप्पल्स एंड ऑरेंजेस, प्रोड्यूसर- Lxl आइडियाज प्राइवेट लिमिटेड, डायरेक्टर - रुक्शाना तबस्सुम

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×