ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेटफ्लिक्स की मोस्ट वॉच लिस्ट में ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’, ‘बर्डबॉक्स’

नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपना व्यूअरशिप डेटा रिलीज किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपना व्यूअरशिप डेटा रिलीज किया है. इस डेटा की मोस्ट वॉच लिस्ट में 'स्ट्रेंजर थिंग्स' और 'बर्डबॉक्स' जैसी सीरीज और फिल्में शामिल हुईं हैं. नेटफ्लिक्स हर साल ये डाटा अपने शेयरहोल्‍डर्स के साथ शेयर करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
व्यूअरशिप डाटा के मुताबिक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 मूवी लिस्ट में  ‘बर्डबॉक्स’ 80 मिलियन व्यूज के साथ पहले नंबर पर है. 

इस बार नेटफ्लिक्स ने अक्टूबर 2018 से लेकर अक्टूबर 2019 तक, पिछले 1 साल का डेटा शेयर किया है, जिसमें नेटफ्लिक्स के टॉप ऑरिजिनल कंटेंट मूवी और शो की लिस्ट है.

व्यूअरशिप डेटा के मुताबिक, नेटफ्लिक्स के टॉप 10 मूवी में 'बर्डबॉक्स' ने 80 मिलियन व्यूज पाकर पहले नंबर पर जगह बनाई. इस मूवी को सुजैन बियर ने डायरेक्ट किया है. एक्ट्रेस सैंड्रा बुलॉक लीड रोल में नजर आई थीं.

इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शहर की है, जहां एक अनजान शक्ति के कारण लोग आत्महत्या करने लगते हैं.

0

'मर्डर मिस्ट्री' 73 मिलियन व्यूज के साथ टॉप 2 पर रही. इसी के साथ कई और शो इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे. ट्रिपल फ्रंटियर, परफेक्ट डेट ,टॉल गर्ल ,हाइवे मैन, सीक्रेट ओबसेशन, ऑलवेज बी माय मे बी,मदरहुड और फ्राइज- ये टॉप 10 मूवी रही. फ्राइज को 20 मिलियन व्यूज मिले हैं.

टॉप 10 शो की लिस्ट में  नंबर 1 पर रहा स्ट्रेंजर थिंग्स-64 मिलियन व्यूज

टॉप 10 शो लिस्ट में स्ट्रेंजर थिंग्स 64 मिलियन व्यूज के साथ टॉप पर रहा. अम्ब्रेला अकादमी 45 मिलियन व्यूज के साथ दूसरे नंबर पर रहा. लिस्ट में बाकी के शो, जैसे ला कासा डी पापेल (मनी हैस्ट), यू , सेक्स एजुकेशन, आवर प्लेनेट, अनबिलीवेबल, डेड टू मी और व्हेन दे सी अस टॉप लिस्ट में रहीं. इस लिस्ट में सबसे कम व्यूज के साथ एलीट ने जगह पाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 जुलाई को स्ट्रेंजर थिंग्स का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया और सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी गई कि शो स्ट्रीमिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है.

नेटफ्लिक्स ने ट्वीट किया:

''स्ट्रेंजर थिंग्स 3 नेटफ्लिक्स के सारे रिकार्ड तोड़ रहा है. 40.7 मिलियन लोग इस शो को देख रहे हैं. चार दिन के अंदर किसी भी शो को मिलने वाले ये सबसे ज्यादा व्यूज हैं. 18.2 मिलियन दर्शक पूरा शो खत्म भी कर चुके हैं.”

स्ट्रेंजर थिंग्स एक सांइस फिक्शन हॉरर सीरीज है, जो इंडियाना के फिक्शनल शहर हॉकिन्स पर आधारित है. ये कहानी 80 के दशक पर सेटअप की गई है. हॉकिन्स के कुछ बच्चे अपनी सुपर नेचुरल पावर की मदद से अपने शहर को मॉन्सटर्स से बचाते हैं.

इसका पहला सीजन साल 2016 में आया था. इसका चौथा सीजन जल्द ही आने वाला है.

यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में दिखेगी निर्भया की कहानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×