ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में आज दिखाई जाएगी ‘दंगल’, लोकसभा स्पीकर ने की पहल

फिल्म ‘दंगल’ ससंद के बालयोगी ऑडी में सेशन खत्म होने के बाद शाम को दिखाई जाएगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ससंद सदस्यों को थोड़ा मनोरंजन का डोज देने और महिला सशक्तिकरण का एक संदेश देने के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अनोखा तरीका निकाला है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर आधारित आमिर की फिल्म 'दंगल' आज शाम सभी सदस्यों को दिखाने को कहा है.

फिल्म 'दंगल' ससंद के बालयोगी ऑडी में सेशन खत्म होने के बाद शाम को दिखाई जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि संसद परिसर में गुरुवार शाम साढ़े छह बजे हिंदी फिल्म दंगल दिखाई जाएगी. सभी से आग्रह है कि आप अपने जीवन साथी के साथ यह फिल्म देखने आएं.
अनूप मिश्रा, सेक्रेटरी जनरल, लोकसभा

आपको बता दें, आमिर की फिल्म दंगल हरियाणा की दो पहलवान गीता फोगट और बबीता फोगट की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि दोनों महिला पहलवान किस तरह समाज का विरोध झेलने के बाद भी देश के लिए गोल्ड जीतकर लाती हैं.

यह भी पढ़ें- आमिर खान की ‘दंगल’ महज 13 दिनों में 300 करोड़ क्लब में शामिल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×