टीवी इंडस्ट्री का ऐतिहासिक सीरियल रामायण (Ramayan) आज भी लोग खूब पसंद करते हैं इस शो को रामानंद सागर ने बनाया गया था. एक बार फिर रामायण बड़े पर्दे पर आ रहा है और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे राम और सीता के किरदार में नजर आ सकते हैं. रामायण पर आधारित फिल्में बनाने की तैयारी हो रही है. कई प्रोड्यूसर्स फिल्मों के नामों की भी घोषणा कर चुके हैं.
सभी फिल्मों का नाम अलग-अलग हैं, लेकिन उसकी कहानी रामायण से संबंधित ही होगी.
पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ‘सीता: द इनकार्नेश’ नाम के फिल्म की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की थी. जिसमें वो सीता का किरदार निभाएंगी.
कुछ दिनों पहले एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘रामसेतु’ की घोषणा कर चुके हैं, जो रामायण पर आधारित फिल्म होगी. इसी के साथ ही हृतिक रोशन भी रामायण पर आधारित फिल्म में राम का किरदार निभाने वाले हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी रामायण पर बेस्ड फिल्म बना रहे हैं, जो एक से ज्यादा भाषाओं के साथ थ्री डी में शूट की गयी एक लाइव एक्शन फिल्म होगी. नितेश तिवारी की इस फिल्म में हृतिक रोशन भगवान राम का किरदार निभाएंगे और रणबीर कपूर की भूमिका रावण की होगी. अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि इस फिल्म में सीता का किरदार कौन निभाने वाला है.
अक्षय कुमार की रामसेतु काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. रामसेतु में एक्टर नुसरत भरूचा और जैकलिन फर्नांडिस भी नजर आने वाली हैं, जिसमें अक्षय राम की भूमिका निभाने वाले हैं और जैकलिन सीता और उर्मिला की भूमिका में नुसरत होंगी. फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. यह फिल्म अभिषक वर्मा द्वारा निर्देशित है, जो भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत पर आधारित है.
बॉलीवुड डायरेक्टर ओम राउत ने अपनी फिल्म आदिपुरुष की घोषणा की थी, जिसकी सूटिंग हाल ही में पूरी हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में प्रभास का किरदार राम के रूप में होगा और कृति सेनन सीता का किरदार निभाएंगीं, वहीं फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाएंगे. फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी.
पिछले दिनों एक्टर कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर डायरेक्टर ओम राउत के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि यह सफर इतना जल्दी खत्म हो गया. उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म में मुझे गर्व है कि मां सीता का किरदार निभाने का मौका मिल है. ओम राउत जी का धन्यवाद.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)