ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्वेता तिवारी पर भोपाल में FIR दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

श्वेता तिवारी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 295a के तहत केस दर्ज किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भोपाल में एक नई वेब सीरीज पर चर्चा के दौरान अपने बयान से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक्टर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. भोपाल के शामला हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. श्वेता तिवारी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 295a के तहत केस दर्ज किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेब सीरीज के अनाउंसमेंट के दौरान दिया था विवादित बयान

अपनी आने वाली वेब सीरीज के अनाउंसमेंट के लिए भोपाल पहुंची एक्टर श्वेता तिवारी ने डिस्कशन के दौरान मजाक करते-करते एक विवादित बयान दे दिया था.

इसका वीडियो के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे. मिश्रा ने भोपाल पुलिस कमिश्नर से मामले में संज्ञान लेते हुए केस दर्ज करने को कहा था.

गृह मंत्री मिश्रा ने श्वेता तिवारी के बयान की निंदा करते हुए कहा, "मैंने श्वेता तिवारी का बयान देखा और सुना है. मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें