ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुपम खेर ने दिखाया ‘राहुल गांधी’, ‘प्रियंका गांधी’ का फर्स्ट लुक

फिल्म ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय बारू की लिखी किताब पर बनने वाली फिल्म 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के सेट से एक नई तस्वीर सामने आई है. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर पोस्ट की हैं, जिसमें वे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के किरदार निभा रहे कलाकारों के साथ नजर आ रहे हैं. मनमोहन सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे डायरेक्टर विजय रत्नाकर की इस फिल्म इस फिल्म में राहुल गांधी का किरदार अर्जुन माथुर और प्रियंका गांधी का किरदार अहाना कुमरा निभा रही हैं. अनुपम खेर ने फिल्म के इन दोनों किरदारों का फर्स्ट लुक जारी करते हुए दोनों कलाकारों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, "अर्जुन माथुर, राहुल गांधी का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अहाना कुमरा, प्रियंका गांधी का.’ इस तस्वीर में मनमोहन सिंह बने अनुपम खेर, अहाना यानि प्रियंका से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं और साथ में राहुल गांधी बने अर्जुन माथुर खड़े हैं.

फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर एक-एक करके फिल्म के अहम किरदारों से परिचय करवा रहे हैं. कुछ दिनों पहले अनुपम खेर ने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का किरदार निभाने वाले कलाकार राम अवतार भारद्वाज से लोगों को रूबरू करवाया था.

इससे पहले अनुपम ने मनमोहन सिंह की पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर का किरदार निभाने वालीं दिव्या सेठ शाह का फर्स्ट लुक जारी किया था.

इससे पहले अनुपम खेर फिल्म में सोनिया गांधी की भूमिका में जर्मन ऐक्ट्रेस सुजैन बर्नेट से भी परिचय करवा चुके हैं. फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

देखें तस्वीरें - ‘संजू’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर रणबीर-संजय दत्त साथ-साथ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×