ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखिए फिल्मों के ‘संस्कारी’ पोस्टर starring पहलाज निहलानी 

पहलाज निहलानी ने कई फिल्मों पर अपनी कैंची चलाई और फिल्मों को ‘संस्कारी’ बनाने की कोशिश की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमाम कॉन्ट्रोवर्सी के बाद आखिरकार सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी को उनके पद से हटा दिया गया.शुक्रवार को पहलाज निहलानी की जगह गीतकार और कवि प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड का चीफ बना दिया.जाहिर है ऐसे में ट्विटर पर खुशियां मनाई जा रही हैं. एक यूजर ने तो ट्वीट कर के कहा है कि शुक्र है फिल्म में अब किसी सेक्स सीन पर फूलों को आपस में मिलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

चलिए जब तक ट्विटर पर अपनी-अपनी क्रिएटिविटी के जरिए लोग खुशियां मना रहे हैं हम पहलाज निहलानी के अंदाज की कुछ तस्वीरों पर नजर डालते हैं.

1.'उड़ता पंजाब'

फिल्म 'उड़ता पंजाब' में निहलानी ने डायलॉग्स, सीन और कुछ शब्दों को हटाते हुए कुल 80 कट लगाए थे. सेंसर बोर्ड ने फिल्म मेकर्स से पंजाब का रेफरेंस भी हटाने के लिए कहा था.

2.अनफ्रीडम

समलैंगिक संबंधों पर बनने वाली इस फिल्म को निहलानी साहब ने भारत में बैन कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3) जेम्स बॉन्ड

जेम्स बॉन्ड भी इस संस्कारी सभ्यता के शिकार हुए थे. भारत में रिलीज होने से पहले उनकी फिल्म स्पेक्टर में से एक किसिंग सीन को काट दिया गया था.

4.50 शेड्स ऑफ ग्रे

सभी न्यूड सीन्स को हटाने के बावजूद इस फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.मस्तीजादे

अब, ये फिल्म लिस्ट में थोड़ी अलग है. आपको लगता होगा कि इस फिल्म पर भी बैन लगा दिया होगा, लेकिन ऐसा नहीं था. जब ट्रेलरों को लॉन्च किया गया, तो निहालानी की संस्कारी सभ्यता पर कई सवाल उठाए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6.लिपस्टिक अंडर माय बुर्का

अलंक्रिता श्रीवास्तव की इस फिल्म को सर्टिफिकेशन नहीं दिया गया क्योंकि निहलानी को लगा ये बहुत ही लेडी ओरिएंटेड फिल्म है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7.बार-बार देखो

सीबीएफसी ने इस फिल्म में सिर्फ दो सीन काटने के सुझाव दिए - एक सीन जिसमें ब्रा दिखाई गई, और दूसरा जिसमें सविता भाभी के संदर्भ में कोई बात की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8.अलीगढ़

इस फिल्म को निहलानी ने महज इसलिए U/A सर्टीफिकेट दे डाला क्योंकि उन्हें लगता था कि समलैंगिकता पर बनने वाली फिल्म बच्चों के लिए सही नहीं है.

[ क्‍या आप अपनी मातृभाषा से प्‍यार करते हैं? इस स्‍वतंत्रता दिवस पर द क्‍व‍िंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्‍यों और किस तरह प्‍यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×