आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने अपनी सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें कि उनकी सगाई 18 नवंबर को नुपुर शिखरे (Nupur shikhare) के साथ हुई थी. दोनों ने दो साल तक डेट करने के बाद सगाई करने का फैसला किया. इरा ने अपने मंगेतर नुपुर के साथ एक वीडियो साझा कर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने घरवालों और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया.
इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा-
यह क्षण. कई मौकों पर कई लोगों ने मुझसे कहा है कि मैं अच्छी पार्टियां दिया करती हूं. मुझे लगता है कि वो लोग मुझे थोड़ा बहुत क्रेडिट देते हैं." ''मेरी और दूसरों की पार्टियों में जो बड़ा फर्क होता है वो गेस्ट लिस्ट का होता है. हमारे जीवन में वही लोग हैं जो इसे खुश और मजेदार बनाते हैं. सगाई को खास बनाने के लिए शामिल हुए सभी लोगों का शुक्रिया. इंस्टाग्राम मुझे ज्यादा लोगों को टैग करने के लिए अनुमति नहीं देता है. मैं फिर भी सभी तक अपना प्यार पहुंचाना चाहती हूं. स्पेशली नुपुर शिखरे के लिए. हालांकि आपके प्यार के लिए ये एक अलग तरह की पोस्ट है.''
इरा खान, आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्त की बेटी हैं, जिनके साथ वह 2002 में अलग हो गए थे. उनका जुनैद नाम का एक बेटा भी है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)