एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स कमाल खान ( Kamaal Rashid Khan) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि उनको एक विवादित ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ मुंबई के मलाड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. कमाल खान को मुंबई पुलिस एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.
कमाल आर खान पर क्या आरोप?
कमाल आर खान को 2020 में किए एक विवादित पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किया गया है. केआरके ने साल 2020 में बॉलीवुड के दो दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद युवा सेना के नेता राहुल कनाल ने केआरके के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
कमाल खान अपने विवादित पोस्ट के लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. यही नहीं वो बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स की फिल्मों की जिस तरह से रिव्यू करते हैं उसको लेकर भी काफी विवाद होता है. सलमान खान पर निगेटिव कमेंट को लेकर भी वो लोगों के निशाने पर आए थे.
सलमान खान ने भी किया था मानहानि का केस
कमाल खान ने सलमान की फिल्म राधे का निगेटिव रिव्यू किया था, साथ ही उनके लिए अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था, जिसको लेकर सलमान ने मानहानि का केस किया था.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले केआरके ने सीताम, देशद्रोही जैसी फिल्मों में अभिनय किया था और फिलहाल वो देशद्रोही-2 का सीक्वल बना रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)