कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif & Vicky Kaushal) ने अपनी शादी के एक महीने पूरे होने पर एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की हैं. 9 जनवरी को कटरीना और विक्की ने 'वन मंथ वेडिंग एनिवर्सरी' पर इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए एक-दूसरे को विश किया.
कैटरीना ने अपने इंस्टा हैंडल से दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी वन मंथ माय लव."
उधर, विक्की कौशल ने भी इंस्टा पर दोनों की डांस करते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा, "हमेशा-हमेशा के लिए"
कुछ दिनों पहले ही कैटरीना ने अपने नए घर की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी के बाद मुंबई के जुहू में सी-फेसिंग अपार्टमेंट में नया घर लिया है. विक्की और कैटरीना ने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी.
बता दें कि कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' फिल्म और सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ 'फोन भूत' नामक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. साथ ही वो प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में भी दिखेंगी.
वहीं, विक्की कौशल अपनी फिल्म 'लुका चुप्पी 2' की शूटिंग कर रहे हैं. वह 10 जून को रिलीज होने वाली 'गोविंदा नाम मेरा' में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ भी दिखाई देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)