रक्षा बंधन के मौके पर बॉलीवुड (Bollywood) के दो सुपरस्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पहली है मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और दूसरी है बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रक्षा बंधन (Raksha Bandhan). त्योहार के दिन रिलीज हुई दोनों फिल्मों से प्रशंसकों के साथ-साथ बॉलीवुड को भी बहुत उम्मीदें थी. चलिए आपको बताते हैं कि इस महामुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ा है.
लाल सिंह चड्ढा ने किया निराश
आमिर खान 4 साल बाद लाल सिंह चड्ढा के साथ रुपहले पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उम्मीद थी की आमिर बॉलीवुड की डूबती नैया को पार लगाएंगे. लेकिन पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म ऑडियन्स को कुछ खास पसंद नहीं आई है. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन लगभग 11.50 करोड़ की कमाई की है, जो फिल्म की उम्मीदों से काफी कम है. फिल्म ने दिल्ली एनसीआर और पूर्वी पंजाब में अच्छा प्रदर्शन किया है.
दिल्ली शहर, नोएडा और गुरुग्राम में फिल्म का कलेक्शन अच्छा है. वहीं पहले दिन पंजाब में भी फिल्म अच्छी कमाई करने में कामयाब रही. गौरतलब है कि लाल सिंह चड्ढा देशभर में करीब 3350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से काफी पीछे Laal Singh Chaddha
हालांकि, कमाई के मामले में लाल सिंह चड्ढा आमिर की पिछली फिल्म ठग ऑफ हिंदोस्तान के पहले दिन की कमाई से काफी पीछे है. बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने करीब 52 करोड़ रुपये कमाए थे.
वहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया, "लाल सिंह चड्ढा की धीमी शुरुआत. पहले दिन करीब 12 करोड़ नेट कमाई का अनुमान."
आपको बता दें कि लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य लीड रोल में हैं.
दर्शकों को रास नहीं आई रक्षा बंधन
लाल सिंह चड्ढा के साथ गुरुवार को अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी रिलीज हुई. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. पहले दिन फिल्म ने 10 करोड़ से भी कम की कमाई की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा बंधन ने पहले दिन 7.5-8 करोड़ की कमाई की. हालांकि, फिल्म ने गुजरात में अच्छा कारोबार किया है. वहीं फिल्म ने मुंबई शहर, कोलकाता, पुणे और दक्षिण भारत में खराब प्रदर्शन किया है.
वहीं रक्षा बंधन को लेकर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने पहले दिन 9 करोड़ की कमाई का अनुमान जताया है.
बॉक्स ऑफिस क्लैश से दोनों फिल्मों को नुकसान
एक्सपर्ट्स का मानना है कि बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के क्लैश की वजह से ही दोनों फिल्मों को नुकसान हुआ है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि गुरुवार को रक्षा बंधन का त्योहार होने की वजह से भी कम दर्शक सिनेमा घरों तक पहुंचे. वहीं लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट का भी सामना करना पड़ रहा है. जिससे फिल्म के कारोबार पर असर पड़ा है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दो-तीन दिनों में दोनों फिल्मों की कमाई में इजाफा हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)