ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हीरो बनना चाहता हूं’,ये सुनते ही खय्याम के चाचा ने जड़ा था तमाचा

दुनिया को अपने संगीत से रौशन करने वाले मोहम्मद जहूर खय्याम इस दुनिया को अलविदा कह गए,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया को अपने संगीत से रौशन करने वाले खय्याम के नगमे लोगों के जेहन में हमेशा अमर रहेंगे. खय्याम को हिंदी सिनेमा को बेहतरीन संगीत से नवाजने के लिए जाना जाता है. आजादी के पहले शुरू हुआ संगीत का सफर दशकों तक चलता रहा. बॉलीवुड में हीरो बनने का ख्वाब देखने वाले खय्याम के संगीतकार बनने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वो साल था 1937 का... खय्याम का ख्वाब था हीरो बनने का था और अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए वो सीधे अपने चाचा के घर दिल्ली पहुंच गए, लेकिन चाचा के घर ऐसा स्वागत हुआ कि उनके होश उड़ गए. एक इंटरव्यू के दौरान खुद खय्याम ने बताया था-
दिल्ली में चचा जान के घर आया था, पहले तो चचा ने खूब स्वागत किया उसके बाद पूछा- तुम अकेले कैसे आए हो, क्या घरवालों से पूछकर आए हो, मैंने बताया नहीं, तो चचा जान ने सीधे तमाचा जड़ दिया. मेरी दादी ने उस दिन ने मुझे चचा जान से बचाया. 

चचा ने थप्पड़ तो मार दिया, लेकिन भतीजे का सपना पूरा करने के लिए मदद भी की. उनके चाचा के खास दोस्त थे महान संगीतकार पंडित हुस्न लाल भक्त राम और पंडित अमरनाथ. खय्याम के चाचा ने उनको अपने दोस्तों से मिलवाया और कहा- 'ये बच्चा एक्टर बनना चाहता है, ये पढ़ता-लिखता भी नहीं है’. तो दोनों ने खय्याम को संगीत सिखाने का फैसला किया, जिसके बाद खय्याम ने 5 साल तक दिल्ली में संगीत की शिक्षा ली.

ये भी पढ़ें- खय्याम, एक खूबसूरत ख्याल जो कभी खत्म नहीं होगा...

दिल्ली से खय्याम का अगला पड़ाव था मायानगरी मुंबई, जहां शुरुआती दिनों में उन्हें नाकामयाबी नसीब हुई. काम की तलाश में खय्याम दर-दर भटकते रहे और आखिर में निराश होकर लाहौर लौट गए. लाहौर में महान संगीतकार चिश्ती बाबा से खय्याम की मुलाकात हुई, जिनसे खय्याम ने संगीत की तालीम ली.

लाहौर में खय्याम को पहली सैलरी 125 रुपये मिली, अपने एक इंटरव्यू में इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था-

चिश्ती बाबा के साथ काम करते हुए दो महीने गुजरे थे. जब तनख्वाह मिलने का वक्त आया तो सबको लिफाफे मिल गए, लेकिन मेरा नाम नहीं आया. उस वक्त वहां मौजूद बीआर चोपड़ा ने चिश्ती बाबा से पूछा कि खय्याम का नाम क्यों नहीं आया, तो चिश्ती बाबा ने मुस्कुराकर कहा कि अभी तो ये सीख रहा है. तब बीआर चोपड़ा अड़ गए और उन्होंने कहा कि इनको भी पैसा मिलना चाहिए. तब एक घंटे के बाद एक लिफाफे में 125 रुपये आया. वो उस जमाने के हिसाब से बहुत ज्यादा था.

लाहौर में काम करने के बाद 1947 में आजादी से कुछ महीने पहले खय्याम फिर मुंबई पहुंचे. मुंबई में सबसे पहले खय्याम ने अपने गुरु पंडित हुस्न लाल, भक्त राम और पंडित अमरनाथ जी से मुलाकात की. खय्याम ने अपने गुरु जी को कुछ गाकर सुनाया और उनके गुरु ने तुरंत उन्हें फिल्म 'रोमियो जुलिएट' में काम करने का मौका दिया. फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड हुआ 'दोनों जहां तेरी मोहब्बत में हार के वो जा रहा है'....उस दौर की महान गायिका जोहरा के साथ उन्होंने गाना गाया.

‘रोमियो जुलियट’ के बाद खय्याम को मौका मिला ‘हीर रांझा’ में संगीत देने का. खय्याम ने पहली बार फिल्म 'हीर रांझा' में संगीत दिया, लेकिन मोहम्मद रफी के गीत 'अकेले में वह घबराते तो होंगे' से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली. इसके बाद फिल्म 'शोला और शबनम' ने उन्हें संगीतकार के तौर पर स्थापित कर दिया.

ये भी पढ़ें- ‘मैं पल दो पल का शायर हूं...खय्याम के 10 हिट गाने ‘करोगे याद...’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×