सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म 'राब्ता' 9 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर जो परेशानियां थीं, वो अब दूर हो गई हैं.
पिछले दिनों तेलुगू फिल्म 'मगधीरा' के मेकर्स ने 'राब्ता' के मेकर्स पर आरोप लगाया था कि ये उनकी फिल्म की कॉपी है.
इस आरोप के चलते उन्होंने केस भी दर्ज कराया. 'मगधीरा' फिल्म के प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद ने बताया कि उनकी फिल्म का यूनिक आइडिया और फिल्म का प्लॉट चुराया गया है. इसी कारण उन्होंने हैदराबाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
खुशी की बात ये है कि 'राब्ता' के मेकर्स ने ये केस जीत लिया है. कोर्ट में 5 घंटे तक चली इस बहस में साबित हुआ कि दोनों फिल्मों की स्टोरीलाइन और स्क्रिप्ट में काफी अंतर है. इस बात की जानकारी खुद टी-सीरीज के लॉयर अंकित ने दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)