ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन ‘एवेंजर्स’ सुपरहीरो में क्या दुनिया को बचाने की क्षमता है

‘मार्वल’ की इस सीरीज में एवेंजर्स के सारे सुपरहीरो शामिल हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मल्टी सुपरहीरो फिल्म 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर्स' का ट्रेलर यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है. हॉलीवुड फिल्मों के फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. एवेंजर्स सीरीज की इस फिल्म में कैप्टन अमेरिका, आइरन मैन, हल्क, डॉक्टर स्ट्रेंज, थॉर, ब्लैक पैंथर, ब्लैक विडो, विजन, विंटर सोल्जर और गार्जियन ऑफ गैलैक्सी के सभी किरदार शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खबरों के मुताबिक मार्वल इसका अगला पार्ट भी बनाएगा और इसके बाद एवेंजर की कोई नई फिल्म नहीं बनेगी.

यहां देखिए ट्रेंडिंग ट्रेलर.

इतने सुपरहीरोज पर भी भारी पड़ रहा विलेन

इस फिल्म में थानोस नाम का विलेन है, जिसे इनफिनिटी स्टोन्स की तलाश है. वो इसे ढूंढ़ते हुए धरती पर आकर तबाही मचाता है. इसी विलेन को रोकने के लिए सारे सुपरहीरो अपनी ताकत लगा देते हैं, फिर भी ट्रेलर में वो इन पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में विजन नाम के कैरेक्टर की ताकत का सोर्स भी चला जाएगा. हालांकि पूरा एवेंजर यूनिवर्स एक साथ नजर आने वाला है.

भारत में हॉलीवुड फिल्म काफी पसंद की जाती है और अब तक की एवेंजर्स सीरीज वाली फिल्में भारत में हिट रही हैं. हालांकि, 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर्स' के लिए इंतजार थोड़ा लंबा रहने वाला है. ये फिल्म 4 मई 2018 को रिलीज होगी. इसे एंथनी और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है.

ट्रेलर लीक होने की थी खबरें

पिछले दिनों खबरें आई थीं कि इस फिल्म का ट्रेलर लीक हो गया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. ट्रेलर में जो कुछ भी दिखाया गया वो सब ओरिजनल है और पहले किसी प्लेटफॉर्म पर ये सब देखने को नहीं मिला.

यह भी पढ़ें:

‘Rise’ वेब सीरीज रिव्यू: रोड ट्रिप तो है, पर रोमांच नहीं

फुकरे रिटर्न्स: बॉलीवुड की भविष्यवाणी, ‘चूचा’ वरुण की जुबानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×