ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों अपनी फिल्में और सीरीज भी नहीं देखते पंकज त्रिपाठी?

Criminal Justice: Behind Closed Doors के कास्ट से खास बातचीत

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंकज त्रिपाठी और अनुप्रिया गोयनका फिर एक साथ, Criminal Justice: Behind Closed Doors के सीजन 2 में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे , इसका प्रीमियर 24 दिसंबर को डिजनी और हॉटस्टार पर हुआ. पंकज त्रिपाठी अपनी कुछ शानदार परफॉर्मंस से OTT प्लेटफॉर्म पर राज कर रहें हैं, और प्रोमो देखकर लगता है की ये भी उनकी कुछ बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक ही होगा.

0

क्विंट से हुई खास बातचीत में एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें टीवी पर या कहीं और, फिल्में देखना इतना पसंद नहीं है , जितना उन्हें अपनी किताबें पढ़ना है.

उन्होंने ये भी कहा कि, वो अपना काम या अपनी फिल्में भी तभी देखते हैं जब जनता उनके कैरेक्टर की कुछ ज्यादा ही तारीफ करती है और जब ये सवाल अनुप्रिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, इस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बहुत सारी पुरानी क्लासिकल फिल्में देखी हैं.

पंकज त्रिपाठी ने इस खास इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनका ये शो, मीडिया ट्रायल्स के बारे में बात करता है.

उन्होंने कहा-

किसी भी चीज का एक पहलू नहीं होता है, हम ये कह दे कि कई बार मीडिया ट्रायल ठीक नहीं है - ये गलत होगा, कई बार ऐसा भी देखा गया है, कोई घटना जो शायद दब जाती है , मीडिया उसे सामने लाकर सच दिखाती है अंततः लोगों को न्याय भी मिल जाता है.

पंकज त्रिपाठी ने OTT प्लेटफॉर्म की सेंसरशिप के बारे में भी बात की,

ये बताना काफी मुश्किल है कि, कौन ये तय करेगा कि कितना सेंसरशिप लगना चाहिए या कितना नहीं लगना चाहिए. अगर सेंसरशिप नहीं है तो क्या पता कुछ लोग उसका नाजायज फायदा उठा ले. और कभी कभी ऐसा होता है कि कई फिल्मकार कहते हैं कि, मेरी कहानी बदली ना जाए.मेरा मानना है कि, एक जिम्मेदार फिल्मकार हमेशा ये जानता है कि उसे अपना कंटेंट कितना सेंसर करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें