ADVERTISEMENTREMOVE AD

लवयात्री: एक ट्वीट में सिमट जाती है फिल्म की कहानी

अायुष शर्मा और वरीना की डेब्यू फिल्म है ‘लवयात्री’

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

Loveyatri

लवयात्री

बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म ‘लवयात्री’ आज रिलीज हो गई है. 'लवयात्री' में जीजा का नाम सूसू है. दरअसल हमें फिल्म में काफी बाद में बताया जाता है कि ये उनके नाम सुश्रुत की शॉर्ट फॉर्म है. तो अब मुझे लगता है कि किसी को भी आयुष से सहानूभूति होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लवयात्री के लिए उन्होंने 5 से 6 स्क्रिप्ट रिजेक्ट की थी. शायद वो कुछ ज्यादा ही बहादुर हैं.

एक ट्वीट में सिमट जाती है फिल्म की कहानी

'लवयात्री' की कहानी एक ट्वीट में ही बताई जा सकती है और दूसरा इसमें काफी किरदार हैं, जिनकी जरूरत ही नहीं थी.

लड़का लड़की से मिलकर प्यार में पड़ जाता है. लड़की के पिता इसके खिलाफ हैं, तो लड़का गरबा करता है. कहानी का खुलासा करने के लिए सॉरी, लेकिन कुछ और है भी नहीं बताने के लिए.

ये ट्वीट स्टोरी नीरेन भट्ट ने सिर्फ फॉर्मेलेटी के लिए लिखी हैं. फिल्म में डेब्यू कराने का मेन आइडिया था, जिसे अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म की शुरुआत में क्रेडिट्स खत्म होते ही जीजाजी की जिम वाली बॉडी पर फोकस किया जाता है. साथ ही ये भी साफ हो जाता है कि उन्हें डांस आता है. लेकिन उनकी एक्टिंग... शुक्र है उनकी स्माइल अच्छी है.

स्माइल.... सिर्फ यही एक्सप्रेशन था जो आयुष पूरी फिल्म में दे पा रहे थे. कैसे भी हालात हों, लेकिन वो सिर्फ अपने चमकदार स्माइल दे रहे थे.

दूसरा डेब्यू वरीना हुसैन का हुआ है. वो मिशेल नाम की एक एनआरआई हैं, जिसे वडोदरा आकर रंग बिरंगे लहंगे बहुत पंसद आते हैं. वो डांस कर सकती हैं, प्यारी हैं और वो भी स्माइल कर सकती हैं. बस इतना ही.

इस बीच सूसू के पिता को इस बात की चिंता है कि उनका बेटा महत्त्वाकांक्षी नहीं है, जबकि लड़की के पिता (रोनित रॉय) के पिता को अपनी बेटी पर गर्व है.

लेकिन कोई ये नहीं समझ पाता कि फिल्ममेकर्स ने 'लाइफ में क्या बनोगे' को लेकर फिल्म में इतना कॉम्पलैक्स क्यों क्रिएट कर दिया. क्लाइमैक्स में फिल्म लंदन में ढेर सारे गोरों के बीच गरबा करते हुए खत्म होती है.

इसके अलावा फिल्म में कई गाने हैं, जिनमें से ज्यादातर पर आयुष नाचते हुए नजर आएंगे. प्यार करना तो मामा जी (राम कपूर) सिखाते हैं, जो बताते हैं कि कैसे भारतीय बॉलीवुड फिल्म के हीरो से प्यार करना सीखते हैं.

ये दिखाने की कौन परवाह करे कि मिशेल सूसू से क्यों प्यार करे. बस जाओ और लड़की ले आओ!

'लवयात्री' सिर्फ डेब्यू करने के लिए बनाई गई है. अगर आप एक्टर के रिश्तेदार या दोस्त हैं, तभी देखने जाएंगे. फिल्म देखने के लिए मुझे कोई वजह नजर नहीं आती.

मैं सिर्फ एक शगुन का क्विंट दूंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें