ADVERTISEMENTREMOVE AD
i

‘लुका छुपी’ देखने के लिए दिमाग घर छोड़कर जाएंगे तो अच्छी लगेगी

‘लुका छुपी’ में लिव-इन के बारे में कोई असाधारण या क्रांतिकारी बात नहीं बताई गई है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

Luka Chuppi

लुका छुपी में सेंस न ढूंढें, दिमाग घर छोड़कर जाएं देखने

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'माइंडलेस कॉमेडी' का इन दिनों एक चलन निकल पड़ा है. लुका छुपी ऐसी ही कैटेगरी की फिल्म है. इसे देखने के लिए अपना दिमाग घर छोड़कर जाओ!

लोग ऐसी फिल्मों को डिफेंड करने के लिए दलील देते हैं कि हर चीज में सेंस क्यों चाहिए? फिल्म को क्यों ऐसे मजा नहीं कर सकते?

0
तो मैं ‘लुका छुपी’ के बारे में बताने के लिए इसी फ्रेज का इस्तेमाल करुंगी, ‘माइंडलेस कॉमेडी’. इसमें कोई सेंस नहीं है. स्टोरी टेलिंग एकदम सिंपल और फॉर्मूला है.

गुड्डू शुक्ला यानी कि कार्तिक आर्यन एक लोकल टीवी न्यूज रिपोर्टर हैं. ये ऐसा चैनल है जिसमें एक ही बॉस है, एक ही रिपोर्टर है और एक ही कैमरापर्सन है. कैमरापर्सन हैं गुड्डू का बेस्ट फ्रेंड अब्बास (अपारशक्ति खुराना). कार्तिक को मिला एक असाइनमेंट उन्हें रश्मि त्रिवेदी (कृति सेनन) के करीब ले आता है, जो संस्कृति रक्षा मंत्री की बेटी है. कृति के पिता के रोल में विनय पाठक हैं.

जैसा कि ट्रेलर से पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ने के बाद ये सोचने लग जाते हैं कि साथ में लिव-इन में रहें या सीधा शादी के बंधन में बंधें.

लुका छुपी में लिव-इन के बारे में कोई असाधारण या क्रांतिकारी बात नहीं बताई गई है. ये माइंडलेस है. कुछ सीन बढ़िया हैं जहां कट्टर हिंदू समूहों का मजाक उड़ाता है जो लवर्स को सभ्यता और संस्कृति के नाम पर भगा देते हैं.

गाने के डिपार्टमेंट में भी फिल्म में पुराने गानों के नई पैकेजिंग के साथ पेश किया गया है. फिल्म की स्टार कास्ट शानदार है.

पंकज त्रिपाठी ने ऐसे व्यक्ति का रोल निभाया है जो कार्तिक आर्यन को परेशान करता रहता है, वहीं अपारशक्ति कार्तिक के सेवियर बने हैं. अपारशक्ति के एक्सप्रेशन्स ने हर सीन में जान डाल दी है. अगर दोनों को फिल्म में ज्यादा स्क्रीनस्पेस दिया जाता, तो लुका छुपी और मजेदार होती.

कार्तिक आर्यन ने अपना फेमस मोनोलॉग को इस फिल्म में छोड़ दिया है, लेकिन परिवार और प्रॉक्सी पत्नी को संभाल रहे एक लड़के के रोल में उनके एक्सप्रेशन्स बढ़िया हैं. उनके और कृति सेनन के बीच की केमेस्ट्री भी असली लगती है. कृति अपने रोल में फिल्म में अच्छी लग रही हैं.

अगर मेकर्स फिल्म में लिव-इन के बारे में और दिखाते, तो फिल्म में और मजा आता, लेकिन फिर भी लुका छुपी को इंज्वॉय किया जा सकता है.

मैं लुका छुपी को 5 में से 3 क्विंट दूंगी!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×