ADVERTISEMENTREMOVE AD
i

Avengers Endgame स्पॉयलर फ्री रिव्यू:परफेक्ट नहीं, इमोशनल है फिल्म

  आराम से पढ़िए रिव्यू, इसमें कोई स्पॉयलर नहीं है!  

छोटा
मध्यम
बड़ा

‘Avengers: Endgame’ का स्पॉयलर फ्री रिव्यू

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आराम से पढ़िए रिव्यू, इसमें कोई स्पॉयलर नहीं है!

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) से हमारा साथ 2008 में आयरन मैन से शुरू हुआ था! 11 साल बाद, इसका अंत इस शानदार फिल्म के साथ हो रहा है. ऐसी फिल्म जो MCU के सभी फैंस डिजर्व करते हैं.

थैनोस को कौन हराएगा और कौन-कौन इस एंडगेम में मरेगा, इसे लेकर कई थ्योरी और स्पॉयलर्स शेयर किए जा रहे थे. इस फिल्म में इन सब का खुलासा तो होगा ही, लेकिन इसके अलावा भी फिल्म में बहुत कुछ है.

अगर आप एक सच्चे MCU फैन हैं, तो इस आखिरी फिल्म में एक्सपीरियंस करने के लिए बहुत इमोशंस मौजूद हैं. फिल्म की शुरुआत वहीं से होती है, जहां ‘इनफिनिटी वॉर’ खत्म होती है. उस दुनिया से, जहां थैनोस के एक चुटकी से दुनिया की आधी आबादी खत्म हो जाती है.

हमारे फेवरेट सुपरहीरोज के दर्द को फर्स्ट हाफ में शानदार तरीके से दिखाया गया है. ये ऑडियंस के लिए एक इमोशनल मूमेंट है. 11 सालों से हम इन सुपरहीरो को देखते आए हैं. इसलिए अगर आप मार्वल यूनिवर्स के फैन नहीं हैं, तो आपको ये फिल्म थोड़ी स्लो लग सकती है.

शानदार एक्शन सीन और स्पेशल इफेक्ट्स से फिल्म का सेकेंड हाफ मजेदार है, लेकिन अपने फेवरेट एवेंजर्स, आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, हल्क, थॉर, ब्लैक विडो और हॉकी को आखिरी बार साथ में देखना, सबसे ज्यादा इमोशनल भी करता है और बांधकर भी रखता है.

जैसे हम एंड क्रेडिट सीन का इंतजार करते हैं, नॉस्टेलजिया की एक फीलिंग आती है... इतने समय तक हमारी जिंदगी का हिस्सा रहा कुछ अब खत्म होने की ओर है. परफेक्ट भले नहीं, लेकिन 'एवेंजर्स: एंडगेम' इमोशनल जरूर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×