ADVERTISEMENTREMOVE AD

Roohi रिव्यू: राजकुमार राव और जाह्नवी की फिल्म से ‘रूह’ ही गायब

बॉलीवुड में इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में आ चुकी हैं, जो हॉरर के नाम पर कॉमेडी परोसती हैं.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

Roohi

Roohi रिव्यू: राजकुमार राव और जाह्नवी की फिल्म से ‘रूह’ ही गायब

राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा की हॉरर कॉमेडी ‘रूही’ को देखकर आपको एक पुरानी फिल्म की याद आएगी, क्योंकि दोनों में इतनी समनाताएं जो हैं. एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म, एक चुड़ैल जो लोगों के पीछे पड़ी है, दोनों के प्रोड्यूसर दिनेश विजन और दोनों में लीड रोल में राजकुमार राव. ‘स्त्री’ की याद आई ना? हमें भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘स्त्री’ और ‘रूही’ की थीम काफी एक जैसी है, लेकिन समानताएं यहीं खत्म हो जाती हैं. जहां ‘स्त्री’ में शानदार परफॉर्मेंस और बढ़िया राइटिंग थी, वहीं, ‘रूही’ में कुछ नया नहीं दिखता.

फिल्म की शुरुआत में हमें बताया जाता है कि फिल्म ‘पकड़ाई विवाह’ को लेकर है, जिसमें लड़कियों को जबरन पकड़कर उनकी शादी करा दी जाती है. फिल्म में ये घटिया काम करते हैं भंवरा पांडे (राजकुमार राव) और कट्टनी (वरुण शर्मा). दोनों अपने बॉस गुजिया शकील (मानव विज) के इशारों पर ये काम करते हैं और उनकी लेटेस्ट शिकार बनती हैं रूही (जाह्नवी कपूर).

0

बॉलीवुड में इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में आ चुकी हैं, जो हॉरर के नाम पर कॉमेडी परोसती हैं. इस हॉरर-कॉमेडी में न ठीक से हॉरर है और न कॉमेडी. हॉरर के लिए फिल्ममेकर्स ने सब कुछ ट्राई किया है, डरावना मेकअप, उल्टे पांव, खड़कती खिड़कियां, साउंड इफेक्ट सब कुछ. फिल्म में कॉमेडी भी है, लेकिम कम है.

फिल्म में कुछ कॉमेडी सीन्स अच्छे हैं, लेकिन क्योंकि उनका पहले ही ट्रेलर में इस्तेमाल किया जा चुका है, तो दोबारा सेम जोक पर हंसना थोड़ा मुश्किल लगता है.

राजकुमार राव को देखकर लगता है जैसे वो सीधा ‘लूडो’ के सेट से उठकर इस फिल्म में आ गए हैं. दोनों के किरदार और ढंग काफी हद तक एक जैसा है. वरुण शर्मा फिल्म में मजेदार हैं और उनके सीन पर हंसी आती है, लेकिन अब उन्हें अपना ‘चूंचा’ वाला किरदार रिटायर कर देना चाहिए.

बॉलीवुड में इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में आ चुकी हैं, जो हॉरर के नाम पर कॉमेडी परोसती हैं.

वरुण और जाह्नवी के बीच के सीन फनी हैं और उससे उम्मीद जगती है कि शायद फिल्म ‘स्त्री’ जितनी मजेदार होगी, लेकिन फिर आप सिर्फ अपनी घड़ी देखते रह जाते हैं कि अगला जोक कब आएगा. जाह्नवी कपूर काफी ट्राई करती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा कंफर्टेबल वो फिल्म के आखिर में गाने में ही लगती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मानव विज जैसे दूसरे किरदार, जो अच्छे एक्टर्स हैं, उनके लिए इस फिल्म में ज्यादा कुछ नहीं है.

फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हार्दिक मेहता इससे पहले ‘कामयाब’ बना चुके हैं, लेकिन इस फिल्म को बनाने में वो ज्यादा कामयाब नहीं हुए. इंटरवल के बाद फिल्म आपका अंटेशन ग्रैब नहीं कर पाती. फिल्म की एंडिंग भी काफी कंफ्यूजिंग है.

‘रूही’ को 5 में से 2 क्विंट.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें