ADVERTISEMENTREMOVE AD
i

Thar मूवी रिव्यू:फिल्म की कहानी में नहीं धार, हर्षवर्धन कपूर ने भी किया निराश

'थार' में अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

Thar

Thar मूवी रिव्यू:बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी के बावजूद फिल्म की कहानी ने किया निराश

नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अनिल कपूर (Anil Kapoor) और हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) की फिल्म थार (Thar) रिलीज हो चुकी है. फिल्म राजस्थान के पृष्ठभूमि पर बनी है. राज सिंह चौधरी (Raj Singh Chaudhary) ने फिल्म की कहानी लिखी है साथ ही इसका निर्देशिन भी किया है. फिल्म के डायलॉग्स अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने लिखे हैं. फिल्म हमें साल 1985 में मुनाबो नाम के एक गांव में लेकर जाती है. जहां हत्या और लूट की वारदात होती है. इन मामलों की जांच इंस्पेक्टर सुरेखा सिंह (Anil Kapoor) और उनके मातहत भूरा के जिम्मे रहती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म के एक सीन में लाल मांस खाते हुए इंस्पेक्टर कहता है कि "मुझे लगता है कि कहानी गब्बर के बारे में नहीं है. यह जय और वीरू, ठाकुर या बसंती के बारे में भी हो सकता है."

यह केस इंस्पेक्टर सुरेखा के करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वह अपने इतने साल के करियर का मतलब खोजने के लिए संघर्ष कर रहा है.

बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी

थार (Thar) की सबसे खास बात इसकी सिनेमैटोग्राफी है. DOP श्रेया देव दूबे का कैमरा शुष्क रेगिस्तानी जमीन पर टेक्सचर जोड़ते हुए आगे बढ़ता रहा है. यहां के लोगों की तरह यहां का परिदृष्य प्यासा है और राहत पाने के लिए बेताब है. गोपनीयता के धूल भरे कफन में कई असहज सत्य भी शामिल हैं.

फिल्म में प्रकाश और अंधकार का निरंतर खेल चलता रहता है. कड़कती धूप और ग्रामीण परिवेश कहानी को जीवंत करते हैं. उड़ती हुई चील की आंख के हवाई शॉट और फिल्म की तेज रफ्तार एक मनोरंजक लेकिन खतरनाक वातावरण तैयार करते हैं.

जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ता है हम कहानी से जुड़ते जाते हैं. खासकर तब जब अनिल कपूर और सतीश कौशिक उस सहजता के साथ परफॉर्म करते हैं, जो सिर्फ उन जैसा अनुभवी अभिनेता ही कर सकते हैं. हालांकि, फिल्म की कहानी और पटकथा बिखरी और कमजोर है.

कहानी में ज्यादा दम नहीं

एक क्राइम थ्रिलर-रिवेंज ड्रामा के रूप में थार (Thar) ज्यादा कमाल करती नहीं दिखती है. फिल्म में हिंसा का इस्तेमाल दर्शकों को झटका देने के लिए किया गया है. शुरुआत में एक दो बार दर्शक सहम जाते हैं, लेकिन बाद में ये रिपिटेटिव लगती है.

बेहतरीन दृश्यों के बावजूद कहानी अपनी चमक खो देती है. फिल्म में महिलाओं की स्थिति और जाति की राजनीति को दिखाया गया है, लेकिन यह सिर्फ सतही है.

अगर एक्टिंग की बात करें तो अनिल कपूर अपने चेहरे की थकान और बुद्धि को उत्साह के साथ दूर करते हैं. हर्षवर्धन कपूर ने पूरी फिल्म में एक खोखले लुक के साथ भूमिका निभाई है. फिल्म में उनका कुछ खास एक्सप्रेशन देखने को नहीं मिलता है. फातिमा सना शेख, जितेंद्र जोशी, राहुल सिंह और मुक्ति मोहन ने अपने स्तर पर अच्छा काम किया है. लेकिन फिल्म की कहानी निराश करती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें