ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी के दिल की बात, कैसे की धर्मेंद्र से शादी

हेमा मालिनी ने बताया है कि उन्‍होंने धर्मेंद्र से शादी के बारे में सोचा नहीं था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हेमा मालिनी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहीं हैं. उनके जीवन के अब तक के सफर को कागज पर उतारा है राम कमल मुखर्जी ने. हार्पर कॉलिंस से छपी इस जीवनी का शीर्षक है- हेमा मालिनी: बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल. इस किताब की भूमिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी है.

इस जीवनी में हेमा मालिनी के फिल्मी और राजनीतिक करियर के वो किस्से हैं, जिन्हें उन्होंने खुद बयान किया है. साथ ही उनके निजी जीवन के ऐसे कई पल भी इस किताब में हैं, जिन पर धर्मेंद्र या हेमा ने कभी खुलकर नहीं बोला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्मेंद्र के साथ प्रेम संबंधों पर हेमा की बात

हेमा इस किताब में मानती हैं कि वो धर्मेंद्र की तरफ आकर्षित तो थीं, लेकिन उस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं था. उन्हें धर्मेंद्र का साथ पसंद था. वो उनके साथ इतनी सारी फिल्मों में नायिका बनकर आईं कि कई बार दिनों या हफ्तों नहीं, बल्कि महीनों तक शूटिंग के दौरान दोनों साथ-साथ रहते थे.

जैसे-जैसे समय बीतता गया, हेमा के मन में धर्मेंद्र के लिए जज्बात जटिल होते गए. वो कहती हैं कि उन्होंने कभी भी धर्मेंद्र से शादी के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन ये जरूर सोचा था कि अगर किसी से शादी हो तो वो धर्मेंद्र जैसा हो.

फिल्मी पत्रिकाओं में उनके अफेयर के किस्से छपने लगे थे और ये सब इतना ज्यादा हो गया था कि हेमा ने फिल्म पत्रकारों से बात करना बंद कर दिया था. दूसरी तरफ उनके पिता भी हेमा के विवाह में देरी की वजह से ज्योतिषियों को कुंडली दिखाने लगे थे. यही नहीं, वो इतने चिंतित हो गए थे कि उन्होंने फिल्मों की शूटिंग पर हेमा के साथ जाना शुरू कर दिया था. हालांकि हेमा के मुताबिक वो शूटिंग पर धर्मेंद्र के साथ घुल-मिलकर रहते थे.

परिवार में हर कोई धर्मेंद्र को पसंद करता था, लेकिन संभावित दामाद की तरह नहीं. हेमा बताती हैं कि वो उनके लिए काफी मुश्किल दिन थे. उन्होंने धर्मेंद्र से दूर जाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहीं.

एक दिन धर्मेंद्र ने शूटिंग के दौरान ही उनसे एकाएक पूछ लिया कि क्या वो उनसे प्यार करती हैं. हेमा शर्म से लाल हो गईं और बस इतना कह पाईं, ‘मैं उसी से शादी करूंगी जिससे मैं प्यार करती हूं.’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान के बारे में क्या सोचती थीं हेमा

हेमा के मुताबिक, उन्हें कभी ये अंदाजा नहीं था शाहरुख ऐसी ऊंचाई छुएंगे और इतने बड़े स्टार बनेंगे. लेकिन उनकी गुरु इंदिरा मां ने शाहरुख की तस्वीर देखकर उनके स्टार बनने और इंडस्ट्री पर छाने की भविष्यवाणी कर दी थी.

जिस दिन शाहरुख ने हेमा की फिल्म ‘दिल आशना है’ साइन की थी, उसी हफ्ते में चार और फिल्में साइन की थीं. इनमें शामिल थी दीवाना, किंग अंकल और कभी हां कभी ना.

हेमा बताती हैं कि उनसे पहली मुलाकात में शाहरुख इतने घबराए हुए थे कि हर सवाल का जवाब एक ही सांस में दे रहे थे. पहली बार ऑडिशन में शाहरुख से संतुष्ट न होने पर हेमा ने उन्हें दूसरा मौका दिया था. इसके बावजूद शाहरुख पर धर्मेंद्र की राय लेने के लिए उन्होंने दोनों को मिलवाया था. ऐसा माना जाता है कि धर्मेंद्र को शाहरुख पसंद आ गए थे.

इस बात की पुष्टि शाहरुख ने भी हाल के एक इंटरव्यू में की है कि कैसे उनके जैसे गैर फिल्मी बैकग्राउंड वाले शख्स को हेमा मालिनी ने मौका दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×