ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pathaan की रफ्तार तीसरे दिन पड़ी धीमी-कमाई कम, कलेक्शन पर किस फैक्टर का असर?

Pathaan Box Office Collection: तीन दिन में भारत में 165 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 313 करोड़ रुपये रहा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ती दिख रही है. फिल्म को नॉन हॉलिडे की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि तीसरे दिन 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तीसरे दिन मात्र 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो सका. ऐसे में माना जा रहा है कि पठान की रफ्तार धीमी पड़ गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Pathaan Box Office Collection: तीन दिन में भारत में 165 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 313 करोड़ रुपये रहा.

पठान का तीन दिन का कलेक्शन.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 'Pathaan' ने पहले दिन 55 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद ये ऐसी पहली भारतीय हिंदी फिल्म बन गई है जिसकी ओपनिंग इतनी बड़ी हुई. फिल्म ने दूसरे दिन 70 करोड़ की कमाई की थी, वहीं अब फिल्म ने तीसरे दिन शुक्रवार को 35-36 करोड़ अपने खाते में जमा किए.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, इस फिल्म ने तीसरे दिन भारत में 34 से 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

हालांकि फिल्म तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 313 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है जबकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 165 करोड़ रुपये हुई है.

फिल्म के दो दिनों के कलेक्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म 'पठान' अपने तीसरे दिन की कमाई के साथ नए रिकॉर्ड बनाएगी और बाहुबली 2, केजीएफ 2, एक था टाइगर और दंगल जैसी फिल्मों के तीसरे दिन बनाए रिकॉर्ड को तोड़ेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दूसरी फिल्मों के मुकाबले तीसरे दिन बेहद कम कमाई रही.

Pathaan Box Office Collection: तीन दिन में भारत में 165 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 313 करोड़ रुपये रहा.

फिल्म 'संजू' ने अपने तीसरे दिन 46.71 करोड़ रुपये, 'बाहुबली 2' ने 46.5 करोड़ रुपये, 'टाइगर जिंदा है' ने 45.53 करोड़ रुपये 'केजीएफ 2' 42.9 करोड़ रुपये, और 'दंगल' ने 41.34 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे. 

हालांकि इन सभी फिल्मों की रिलीज का तीसरा दिन हॉलिडे था. जबकि पठान के रिलीज के तीसरे दिन शुक्रवार यानी 27 जनवरी को छुट्टी नहीं थी. इसके चलते बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'पठान' की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई. हालांकि अभी उम्मीद खत्म नहीं हुई है, क्योंकि अगले दो दिन यानी शनिवार और रविवार वीकेंड है और ऐसे में फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी भीड़ उमड़ सकती है.

0

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म 'Pathaan' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा 'पठान' ने कोरोना महामारी के बाद से बॉलीवुड फिल्मों पर लगे ग्रहण को नए साल के साथ खत्म कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×