पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. अब ये फिल्म 24 मई को रिलीज होगी. यानी लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद. 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे और उसके दूसरे दिन ही ये फिल्म रिलीज होगी. पहले ये फिल्म 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दिन रिलीज होनी थी, लेकिन रिलीज से ठीक एक दिन पहले 10 अप्रैल को चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी.
फिल्म के मेकर्स ने पूरी कोशिश की थी कि ये फिल्म अप्रैल में ही रिलीज हो जाए. फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे विवेक ओबेरॉय ने भी हर मंच से यही कहा कि उनकी फिल्म रिलीज नहीं करना उनके साथ नाइंसाफी है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई.
चुनाव आयोग ने सेक्शन 126 (1) रिप्रजेंटेटिव ऑफ द पिपल एक्ट के तहत पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक लगाई गई थी. इसके तहत बताया गया था कि किसी भी तरह का चुनावी कंटेंट, चाहे वो सिनेमा के जरिए हो, टीवी के जरिए या फिर ऐसे किसी माध्यम से प्रसारित नहीं किया जा सकता है.
रिलीज टालने वाले चुनाव आयोग के निर्देश के खिलाफ फिल्म के 4 निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. फिल्म मेकर्स की तरफ से ये मांग की गई थी कि चुनाव आयोग एक बार फिल्म देख ले, उसके बाद फैसला ले. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि एक बार फिल्म देखें फिर कोई फैसला करें. चुनाव आयोग ने 17 अप्रैल को फिल्म देखी और सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में अपना पक्ष रखा .
ये भी पढ़ें- मोदी बायोपिक से BJP को होगा फायदा,चुनाव आयोग ने SC को दिए 17 सबूत
‘पीएम नरेंद्र मोदी’ देखने के बाद चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि यह फिल्म महज एक बायोपिक नहीं है, बल्कि इसमें ऐसे डायलॉग और सिंबल हैं, जो एक जनप्रतिनिधि की काफी तारीफ करते हैं. चुनाव आयोग ने कहा था कि चुनाव के दौरान इस फिल्म की रिलीज को अनुमति मिलने से एक पार्टी विशेष के पक्ष में माहौल बन सकता है.
कांग्रेस समेत तमाम विपक्षियों पार्टियों ने फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की थी. विपक्ष का आरोप था कि ये फिल्म एक प्रोपगेंडा फिल्म है, जिसका मकसद बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार करना है.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी बायोपिक से जुड़े हर सवाल पर विवेक ओबेरॉय के बेबाक जवाब
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)