ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद्मावत पर संग्राम जारी, करणी सेना ने अहमदाबाद के मॉल में लगाई आग

गुजरात के अहमदाबाद मं प्रदशर्नकारियों ने एक मॉल में तोड़फोड़ की और आग भी लगा दी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के 25 जनवरी को रिलीज से पहले करणी सेना का बवाल जारी है. गुजरात के अहमदाबाद मं प्रदशर्नकारियों ने एक मॉल में तोड़फोड़ की और आग भी लगा दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉल में करीब 2000 लोगों ने एक साथ उत्पात मचाया. पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार के फिल्म पद्मावत पर बैन लगाने की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर रिलीज का रास्ता साफ कर दिया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी करणी सेना और कुछ राजपूत संगठन लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं. यहीं नहीं धीरे-धीरे इनका विरोध हिंसक रूप लेता जा रहा है, जिसका एक उदाहरण गुजरात के अहमदाबाद में देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों को ना तो पुलिस का डर है और ना ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कोई सम्मान है. 

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर प्रदर्शन कारियों ने सड़क जाम किया.

गुड़गांव में धारा 144 लागू

राजपूत करणी सेना की धमकी के मद्देनजर गुड़गांव में रविवार तक धारा 144 लागू कर दी गई है. करणी सेना ने फिल्म की स्क्रीनिंग कर रहे सिनेमाघरों को निशाना बनाने की धमकी दी है. गुड़गांव में 40 से ज्यादा सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स हैं. हरियाणा सरकार ने हालांकि कहा कि वह फिल्म के प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करेगी.

गुड़गांव में डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘कानून व्यवस्था में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर धारा 144 लगाई है' 23 जनवरी से 28 जनवरी तक सिनेमाघरों के 200 मीटर के दायरे में हथियारों के साथ लोगों की मौजूदगी, नारेबाजी या तख्तियां दिखाने पर पाबंदी रहेगी.

ये भी पढ़ें-

करणी सेना की ‘पद्मावत’ को हरी झंडी, फिर भी गुजरात में हुआ बवाल

गुड़गांव में भी लोगों को विरोध प्रदर्शन जारी है.

[गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×