प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या के बाद टीवी के कुछ सितारे सुर्खियों में बने रहने के लिए लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस और बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को राखी सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर ट्विटर लोटपोट हो गया.
राखी सावंत ने कहा,
मैं प्रधानमंत्री से गुजारिश करुंगी कि देश में सीलिंग फैन को बैन कर दिया जाए...ताकि आत्महत्या जैसी घटनाओं से बचा जा सके
राखी की बयानबाजी यहीं खत्म नहीं हुई, प्रेस कांफ्रेंस में राखी ने ये भी कहा कि,
मोदीजी को चाहिए कि वे सीलिंग फैन के इस्तेमाल पर रोक लगा दें और आदेश निकाल दें कि सिर्फ टेबल फैन या एसी यूज करे
राखी का कहना था कि सीलिंग फैन से लटककर हमारी बहू-बेटी मर जाती हैं इसलिए सीलिंग फैन को ही बैन कर देना चाहिए. राखी सावंत ने इसके साथ ही पीएम मोदी से ये गुहार भी लगाई कि वो प्रत्युषा के परिवार को कम से कम 5 करोड़ रुपए का मुआवजा दें.
राखी के इस बड़बोलेपन से सोशल मीडिया में भी अच्छी खासी हलचल हुई. ट्विटर पर तो लोगों ने जमकर राखी की खिंचाई की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)