ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘भारत’ रिव्यू: क्रिटिक्स ने कहा- सलमान दमदार, फिल्म ब्लॉकबस्टर

ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म भारत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ आज रिलीज हो गई है. ईद के मौके पर फैंस के लिए ये दोहरी खुशी का मौका है. कई लोग सुबह-सुबह फिल्म देखने के लिए थियेटर पहुंच चुके हैं. मंगलवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई एक्टर्स और फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म देखी. सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी तारीफ हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरजे स्तुति घोष ने भारत को इमोशनल फिल्म बताया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं. तरण आदर्श ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है-

ये फ‍िल्‍म एक इंसान की इमोशनल यात्रा है, जो आपका दिल जीत लेगी. सलमान खान लाइफलाइन हैं.

सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लोग ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. वहीं सलमान खान की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है.

फिल्म क्रिटिक सुभाष के झा ने भी फिल्म को 4 स्टार दिए हैं.

वहीं राज नायक ने लिखा है-ये सलमान खान की बेस्ट फिल्म है. कटरीना ने भी बेहतरीन परफॉमेंस किया है.

सलमान और कटरीना की इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ इमोशन का भी तड़का है.

‘भारत' 2014 में आई कोरियन फिल्म 'ऑड टू माई फादर' की रीमेक बताई जा रही है. फिल्म में सलमान - कटरीना के अलावा दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी हैं. सलमान इस फिल्म में 25 साल के नौजवान से लेकर 65 साल के बुजुर्ग के किरदार में नजर आए.

ये भी पढ़ें- सलमान की फिल्म ‘भारत’ आज रिलीज,फैंस को ईद का तोहफा

भारत देशभर के करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, उम्मीद है कि फर्स्ट डे फिल्म 45 करोड़ की कमाई कर सकती है. ईद की छुट्टी की वजह से फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिल सकती हैं. फिल्म बुधवार को रिलीज हो रही है, तो लंबा वीकेंड भी मिलेगा, जिससे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है.

ये भी पढ़ें- जिस कोरियन फिल्म का रीमेक है ‘भारत’, क्या है उसकी कहानी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×