ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद्मावती हो गई लंबी, संजय लीला भंसाली को खुद चलानी पड़ेगी कैंची

पद्मावती भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसमें बॉलीवुड के तीन बड़े स्टार- शाहिद, रनवीर और दीपिका जैसे सितारे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती जरूरत से ज्यादा लंबी बन गई है. आलम ये है कि अब इस फिल्म को छोटा करना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भंसाली ने फिल्म के कुछ सींस पर कैची चलाने का फैसला किया है. खबरों के मुताबिक फाइनल कट के बाद तैयार फिल्म 210 मिनट की है, जो थोड़ी लंबी है. भंसाली को लग रहा है कि फिल्म लंबी होगी तो शायद लोग बोर हो जाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वैसे पद्मावती भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसमें बॉलीवुड के तीन बड़े स्टार- शाहिद कपूर, रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे हैं ऐसे में कौन सा सीन काटना है, ये फैसला लेना काफी मुश्किल होगा. 

शाहिद-रनवीर के बीच कोल्ड वॉर की खबरें

जब से इस फिल्म की शूटिंग हो रही है फिल्म के दोनों बड़े स्टार शाहिद और रनवीर के बीच कोल्ड वॉर की भी खबरें आ रही हैं. खबरों के मुताबिक दोनों में फिल्म में अपने रोल को लेकर काफी रस्सा कस्सी चल रही है, ऐसे में भंसाली को ये फैसला काफी सोच-समझकर लेना होगा.

ट्रेलर से ही मची हुई है पद्मावती की धूम

पद्मावती के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक फिल्म के ट्रेलर को करीब 4 करोड़ लोगों ने देख लिया है. ट्रेलर रिलीज होते ही 10 मिनट के अंदर ही 30 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे देखा था. ट्रेलर से ही फिल्म की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

पिछले हफ्ते ही फिल्म का पहला गाना घूमर रिलीज हुआ था. राजस्थान की मिट्टी से जुड़े इस गाने में दीपिका पदुकोण किसी राजस्थानी रानी से कम नहीं लग रही हैं. साथ ही साथ घूमर डांस को भी दीपिका ने बखूबी किया है. ये गाना आपको राजस्थान के रजवाड़ेपन का एहसास कराएगा.

विवादों में भी है पद्मावती

फिल्म को जितना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उतने ही इसके साथ विवाद भी जुड़ रहे हैं. पिछले दिनों सूरत के एक मॉल में फिल्म की रंगोली बिगाड़ दी गई थी. इस मामले में 5 लोगों गिरफ्तार भी किया गया था. इसमें करणी सेना के चार और विश्व हिंदू परिषद का एक कार्यकर्ता शामिल थे. इस रंगोली को आर्टिस्ट ने 48 घंटे की मेहनत के बाद तैयार किया था.

इसके अलावा लगातार ये धमकियां भी मिल रही हैं कि फिल्म को राजस्थान में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. इतना ही नहीं संजय लीला भंसाली को सेट पर थप्पड़ भी मारा जा चुका है. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×